कोसली में अभय चौटाला के कार्यक्रम के लिए दिया निमंत्रण

बावल स्थित विश्रामगृह में इनेलो बसपा पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 08:21 PM (IST)
कोसली में अभय चौटाला के कार्यक्रम के लिए दिया निमंत्रण
कोसली में अभय चौटाला के कार्यक्रम के लिए दिया निमंत्रण

संवाद सहयोगी, बावल : बावल स्थित विश्रामगृह में इनेलो बसपा पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। इसमें इनेलो के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक राव बहादुर ¨सह उपस्थित रहे। बैठक में पार्टी की गतिविधियों को और तेज करने पर विचार विमर्श करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उन्होंने बताया कि 13 मई को नेता प्रतिपक्ष चौ. अभय ¨सह चौटाला कोसली के यदुवंशी स्कूल के कार्यक्रम में आएंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि वे बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने आए हैं।

पूर्व विधायक ने कहा कि इनेलो पार्टी हरियाणा में बसपा के साथियों को आगे लेकर चलेंगी ओर हरियाणा में 90 विधानसभा को जीतने का काम करेंगी। पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब अलग-अलग टुकडों में बंट चुकी है, जो ग्रुप अपने आपको स्थापित करना चाह रहा है। जनता की उनको कोई फिक्र नहीं, जबकि इनेलो पार्टी हरियाणा के हितों की लड़ाई लड़ रही है। चौ. अभय चौटाला एसवाईएल के पानी के लिए जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं जबकि दूसरी पार्टी केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है। इनेलो जिला प्रधान डॉ. राजपाल यादव ने कहा कि सरकार के कारण बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इस अवसर पर बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व बावल से पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट श्यामसुंदर सभरवाल, जगदीश प्रसाद डहीनवाल, डॉ. र¨वदर ¨सह पाली ,बसपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल ओढी, बसपा बावल अध्यक्ष अरुण बधराणा, अनूप ओढी, बलबीर बनीपुर, मास्टर किशोरीलाल, बावल हल्का प्रवक्ता राजू चौधरी, इनसो जिला प्रधान सत्येंद्र झाबुआ, विनोद शर्मा, महेश शेखपुर, भूपेंद्र शेखपुर, नरेश मेहंदीरत्ता ,मंसाराम खजूरी ,झम्मन बिदावास, महेंद्र यादव, सुमेर सरपंच बनीपुर, महावीर चोपड़ा, सुब्बे ¨सह बावल, बच्चू ¨सह शाहपुर, सतपाल रूध, किशन प्राणपुरा, जिला प्रवक्ता राजवंत अमित मनेठी, दिनेश फलसवाल, विकास धनखड़, अंकित मोहम्मदपुर, नवीन महलावत, बल्ली महलावत, रणजीत, सरजीत महलावत, सहित अनेक इनेलो बसपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी