शहीदों के नाम पर होंगे जिले के 86 राजकीय स्कूल

देश के वीर शहीदों को मान-सम्मान देते हुए जिला ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के 86 राजकीय विद्यालयों का नामकरण वीर शहीदों के नाम पर करने की मंजूरी प्रदान की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:31 PM (IST)
शहीदों के नाम पर होंगे जिले के 86 राजकीय स्कूल
शहीदों के नाम पर होंगे जिले के 86 राजकीय स्कूल

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: देश के वीर शहीदों को मान-सम्मान देते हुए जिला ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के 86 राजकीय विद्यालयों का नामकरण वीर शहीदों के नाम पर करने की मंजूरी प्रदान की गई है।

उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने यह जानकारी बुधवार को एक बैठक में दी। उन्होंने कहा कि शहीदों का मान-सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। उनके बलिदानों के कारण ही हम आजादी की खुली हवा में सुख व चैन की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन राजकीय विद्यालयों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है उनमें 20 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 20 उच्च विद्यालय, 14 मिडिल स्कूल तथा 32 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं।

इन विद्यालयों को मिली मंजूरी: जिला प्रशासन की तरफ से 20 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों आशियाकी गौरावास, बालावास, बेरली खुर्द, बोड़िया कमालपुर, दडौली, जाडरा, झाल, जुड्डी, कंवाली, करावरा, लूला अहीर, मंदौला, मायन, मोहनपुर, मोतला कलां, नाहड़, पीथड़ावास, सहारनवास, ततारपुर इस्तमुरार व जैनाबाद को जिला प्रशासन द्वारा मंजूरी दी है। वहीं 20 उच्च विद्यालयों आसलवास, बालधन कलां, बासदूधा, बिसोहा, चिमनावास, दखौरा, गोठड़ा टप्पा खोरी, गुडियानी, लिसान, मोहदीनपुर, मूंदी, मुसेपुर, नैनसुखपुरा, पातूहेड़ा, पुंसिका, सहादत्तनगर, श्याम नगर, सुरहैली, टांकड़ी व टूमना गांव के उच्च विद्यालयों को जिला प्रशासन से मंजूरी मिली है। इसके अलावा 14 मिडिल स्कूलों औलांत, भैरमपुर, भुडला, बोहका, फतेहपुरी टप्पा डहीना, ढोकिया, गिदोखर, हरीनगर, खालेटा, मंदौला, नांधा, नया गांव, प्राणपुरा (खोरी) व सुर्खपुर गांव के मिडिल स्कूलों के नाम पर जिला प्रशासन ने अपनी मुहर लगाई है। इसके अतिरिक्त 32 प्राथमिक विद्यालयों बालियर कलां, बांस-बिटौड़ी, भगवानपुर, कढू, भुडला, बुडौली, गिदोखर, हुसैनपुर, जलालपुर, झाबुआ, जुड्डी, कहाड़ी, कंवाली, कतोपुरी, खालेटा, खलीलपुरी, खड़गवास, खरखड़ी, खेड़ा आलमपुर, खोल बाल, कोसली बाल व कन्या, कोराहड़, लिसान, मामड़िया ठेठर, मुमताजपुर, नाहड़, नांगलमूंदी, प्राणपुरा (खोरी), राजपुरा आलमगीर, रामपुरी, सहादत्तनगर शामिल है। इस बैठक में सीटीएम रोहित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी