विद्यार्थियों ने घर-घर दस्तक देकर बताया सफाई का महत्व

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : माजरा-भालखी स्थित रावमा विद्यालय में प्राचार्य विजय कुमार की अध्यक्षता में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 03:49 PM (IST)
विद्यार्थियों ने घर-घर दस्तक देकर बताया सफाई का महत्व
विद्यार्थियों ने घर-घर दस्तक देकर बताया सफाई का महत्व

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : माजरा-भालखी स्थित रावमा विद्यालय में प्राचार्य विजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को ज्वॉयफुल सेटरडे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने दस्तक कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया। सुबह के सत्र में सुनील कुमार ने शारीरिक अभ्यास तथा अर्जुन ¨सह ने योगा कराया। शिक्षक भूप ¨सह भारती, दयाशंकर, जितेंद्र ¨सह, जयप्रकाश, ज्ञानप्रकाश, विकास के साथ छात्राओं पुष्पा देवी, सन्तोष देवी, संगीता सैनी, उषा रानी, कविता सैनी, नीतू, रेखा व शर्मिला के साथ घर-घर जाकर लोगों को सफाई के महत्व एवं मच्छरों से बचाव के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों ने हर घर की कुण्डी बजाकर दस्तक दी और लोगों को घर की सफाई के साथ अपने आसपड़ोस की सफाई के बारे में जागरूक करते हुए गंदे व साफ पानी में पैदा होने वाले मच्छरों व उनसे फैलने वाले मलेरिया, डेंगू की बीमारियों के बारे में बताया।

इस अवसर पर मौलिक मुख्याध्यापक अर्जुन ¨सह, विनोद गौड़, मुकेश कुमार, विजयपाल शास्त्री, गौरव, जागेराम, राजेंद्र, सुशीला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी