ग्रामीण चौकीदारों को बढ़ा हुआ वेतन व सुविधाएं दिलाने की मांग

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा ने सरकार से न्यूनतम वेतन दस हजार रुपये, साइकिल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 May 2017 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 19 May 2017 03:51 PM (IST)
ग्रामीण चौकीदारों को बढ़ा हुआ वेतन व सुविधाएं दिलाने की मांग
ग्रामीण चौकीदारों को बढ़ा हुआ वेतन व सुविधाएं दिलाने की मांग

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा ने सरकार से न्यूनतम वेतन दस हजार रुपये, साइकिल और छतरी की घोषणा पर अमलीजामा पहनाने की मांग की है। सभा के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ¨सह को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। सभा के जिला प्रधान अनिल कुमार, उपप्रधान ओमप्रकाश, सचिव पूर्ण ¨सह सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा दस हजार रुपये, साइकिल व छतरी देने की घोषणा मार्च में की थी, लेकिन आज तक यह लागू नहीं हो पाई है। जिला में 400 से अधिक चौकीदार हैं, जो सरकार की इस घोषणा के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में समुंद्र ¨सह ब्लॉक प्रधान जाटूसाना, लीलूराम, महिपाल सहित अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी