विभिन्न संगठनों ने शहीद-ए-आजम को किया याद

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिले के विभिन्न संगठनों ने शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 07:10 PM (IST)
विभिन्न संगठनों ने शहीद-ए-आजम को किया याद
विभिन्न संगठनों ने शहीद-ए-आजम को किया याद

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

जिले के विभिन्न संगठनों ने शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहीद भगत ¨सह, सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमाओं व चित्रों पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। जहां भाजपा के पदाधिकारियों ने युवाओं से शहीदों के जीवन प्रेरणा लेने का आह्वान किया। वहीं आप पार्टी के पदाधिकारियों ने शहीदों को आदर्श मानकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का संदेश दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारियों ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके अलावा धारूहेड़ा की शहीद भगत ¨सह यादगार समिति, युवा संगठन, सैनी बूथ संगठन, सैनी समाज ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी।

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने अपने कार्यालय में क्रांतिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मीरपुर की युवा भगत ¨सह संगठन, शिखर विकास सोसायटी व वीर सावरकर मंच ने भी शहीदों को याद किया। खेडामुरार रोड स्थित शहीद भगत ¨सह समाधि स्थल पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किसानों व अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही बावल की युवा मंडल संस्था व यंग मैन एसोसिएशन की ओर से शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

chat bot
आपका साथी