महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल रहे रही है सरकार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 04:12 PM (IST)
महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल रहे रही है सरकार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दे रही है। राज्य सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ बराबरी के अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है ताकि वे समाज में सिर उठाकर और आत्म समान व गरिमा के साथ जीवनयापन कर सकें।

डा. गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार का मत है कि कोई भी समाज लड़कियों को गुणवत्तापरक शिक्षा के अवसर और उचित सम्मान दिए बिना प्रगति नहीं कर सकता। इस मूल धारणा के साथ प्रदेश सरकार ने

लड़कियों के हित के लिए अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए हैं। सरकार द्वारा देश में गिरते हुए ¨लगानुपात में संतुलन बनाने व बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना चलाने का निर्णय लिया। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा महिला कल्याण एवं बच्चों के विकास के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की गई हैं। प्रदेश में अलग से महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यरत है, जो उन्हें समय पर उचित लाभ प्रदान करना सुनिश्चित बना रहा है। इसके अतिरिक्त वर्तमान सरकार ने अलग से'हरियाणा कन्या कोष की भी स्थापना की है। सरकार द्वारा बालिकाओं के संरक्षण के लिए आशा प्रोत्साहन योजना व बच्चों, किशोरियों व महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए राज्य पोषण मिशन का गठन किया गया है।

chat bot
आपका साथी