27 लाख की लूट में शामिल पांचवां आरोपी काबू

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जय¨सहपुर खेड़ा बार्डर स्थित आरके पेट्रोल पंप के सेल

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 07:59 PM (IST)
27 लाख की लूट में शामिल पांचवां आरोपी काबू

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जय¨सहपुर खेड़ा बार्डर स्थित आरके पेट्रोल पंप के सेल्समैन से पिस्टल प्वाईंट पर 27 लाख 22 हजार रुपये की लूट में शामिल चौथे आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुजरीवास निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट के तीन लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।

सीआइए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र ने बताया कि गत 22 सितंबर को दिन के समय जय¨सहपुर खेड़ा स्थित आरके पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी अमरदीप तथा राजू मोटरसाइकिल पर सवार होकर 27 लाख 22 हजार रुपये एसबीआइ शाखा बावल में जमा करवाने जा रहे थे। कैश का बैग राजू के पास था तथा अमरदीप मोटरसाइकिल चला रहा था। खेड़ी डालू¨सह की नहर के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिलों पर आए दो युवकों ने टक्कर मार कर गिरा दिया था पिस्टल प्वाईंट पर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने गांव गुजरीवास निवासी अर¨वद तथा भूडला निवासी सुखबीर व धनराज को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने पुलिस से 14 लाख रुपये भी बरामद किए थे। अर¨वद पहले पेट्रोल पंप पर ही नौकरी करता था तथा दो माह पूर्व नौकरी छोड़ कर चला गया था। लूट की साजिश अर¨वद ने ही रची थी। गुजरीवास निवासी राजपाल से पुलिस ने सात लाख रुपये बरामद किए थे। रिमांड के दौरान अर¨वद, सुखबीर व धनराज की निशानदेही पर पुलिस ने तीन लाख रुपये और बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया।

chat bot
आपका साथी