गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां आरंभ

जासं, रेवाड़ी: आगामी पांच सितंबर से आरंभ होने वाले गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां आरंभ हो गई हैं। आयो

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 04:10 PM (IST)
गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां आरंभ

जासं, रेवाड़ी: आगामी पांच सितंबर से आरंभ होने वाले गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां आरंभ हो गई हैं। आयोजन समिति की ओर से बैठक और जिम्मेदारियां सौंपने का काम शुरु हो गया है। शिव कॉलोनी स्थित गणेश महोत्सव सेवा समिति की ओर से 5 से 15 सितंबर तक शिव कॉलोनी गली नंबर एक एवरग्रीन स्कूल के समीप छठा श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम प्रधान एवं संयोजक अजीत मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 5 सितंबर को मूर्ति स्थापना शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 10 सितंबर शनिवार को प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। 11 सितंबर को सुबह भंडारा, 14 को रात दस बजे लक्की ड्रा निकाला जाएगा। 15 सितंबर को सुबह 9 बजे से विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पूरे आयोजन के दौरान सुबह 8 बजे व रात्रि 8 बजे आरती होगी। प्रतिदिन सुंदर झांकियां कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कार्यकर्ता एवं विशेष सहयोगी दल की कमेटी बनाई गई है।

chat bot
आपका साथी