उपायुक्त ने किया मुक्तेश्वरी गोशाला का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, कोसली: उपायुक्त यश गर्ग ने शुक्रवार को कोसली की बाबा मुक्तेश्वपुरी गोशाला क

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 07:23 PM (IST)
उपायुक्त ने किया मुक्तेश्वरी गोशाला का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, कोसली: उपायुक्त यश गर्ग ने शुक्रवार को कोसली की बाबा मुक्तेश्वपुरी गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला कमेटी के निवेदन पर अस्वस्थ एवं घायल गायों के लिए एक पशु चिकित्सक गोशाला में नियमित रूप से मनोनीत करने के आदेश दिए। इस के अतिरिक्त एक डंपर व ट्राली भी गौशाला को दिलाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने गो सेवा को सर्वश्रेष्ठ सेवा बताते हुए गौशाला कमेटी में सेवा कर रहे युवाओं की सराहना की। महंत शिवपुरी महाराज एवं कमेटी के सदस्यों भूपेंद्र ¨सह, एडवोकेट ¨रकू कोसलिया, कमल भगत, अक्षयवीर नंबरदार, लीला राम व वेदव्रत ने बताया कि गोशाला को बाबा मुक्तेश्वपुरी आदर्श मठ कमेटी ने एक सोनालिका ट्रैक्टर उपलब्ध कराया है। कमेटी ने उपायुक्त से एक ट्राली गौशाला को दिलाने का अनुरोध किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उनका अनुरोध स्वीकार किए जाने पर कमेटी ने उपायुक्त का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर जीवानन्द नैष्टिक महाराज, कर्नल विजय कौशल, डा. सुचेत, सुजान ¨सह आर्य, कोसली के सरपंच बलवान व पूर्व सरपंच देवेंद्र व सुदर्शन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी