छात्राओं को दिया ब्यूटी प्रशिक्षण

जासं,रेवाड़ी: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल में छात्राओं को ब्यूटी-वेलनेस कार्यक्रम के त

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 07:18 PM (IST)
छात्राओं को दिया ब्यूटी प्रशिक्षण

जासं,रेवाड़ी: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल में छात्राओं को ब्यूटी-वेलनेस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लेते हुए ब्यूटी संबंधी टिप्स हासिल किए। विद्यालय की वोकेशनेल अध्यापिका लीना ने बताया कि सरकार के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत छात्राओं को ब्यूटी पार्लर चलाने की जानकारी तथा उन्हें व्यवहारिक रूप से कार्य की जानकारी दी जाती है। इसके तहत छात्राओं को शहर के बीएमजी माल स्थित ब्यूटी पार्लर का भ्रमण कराकर उन्हें हेयर क¨टग सहित अन्य कार्य के तरीकों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम प्रभारी मंजू देवी ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण तथा भ्रमण से छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होगा ताकि वे पढ़ाई के बाद ब्यूटी पार्लर से संबंधित कार्य भी शुरू कर सके।

chat bot
आपका साथी