आइजीयू में 28 तक जमा कराएं अपने दस्तावेज

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के वर्ष 2016-17 सत्र के लिए विभि

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 06:51 PM (IST)
आइजीयू में 28 तक जमा कराएं अपने दस्तावेज

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के वर्ष 2016-17 सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों का काउंसि¨लग कार्यक्रम जारी कर दिया गया। विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातक के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के कारण 15 जुलाई से आरंभ होने वाली काउंसि¨लग स्थगित कर दी गई थी। अब एक अगस्त से काउंसि¨लग आरंभ होगी।

विभिन्न पाठ्यक्रमों एमए (अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान), एमएसी (भूगोल, गणित, गणित कम्प्यूटर के साथ, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी), एमसीए, एमटेक (कम्प्यूटर साइंस व इंजीनिय¨रग), एलएलबी (प्रात:काल तथा दोपहर काल), एलएलएम तथा एम काम (द्विवर्षीय) में प्रवेश के लिए काउंसि¨लग होनी हैं। स्नातक पास परीक्षा की डीएमसी/डिग्री दस्तावेज 28 जुलाई तक जमा कराने होंगे। इसके बाद संबंधित विभाग के सूचना पट पर 30 जुलाई को मेरिट सूची प्रदर्शित कर दी जाएगी। नए कार्यक्रम के अनुसार पहली काउंसि¨लग एक अगस्त को लगाई जाएगी। इसके बाद 4 को दूसरी तथा 6 अगस्त को तीसरी काउंसि¨लग होगी।

---------------

आवेदकों को काउंसि¨लग की निर्धारित तारीख पर सुबह 9 बजे संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना होगा। इस काउंसि¨लग प्रक्रिया में विभिन्न पाठ्यक्रमों मे प्रवेश हरियाणा सरकार की आरक्षण नीति अनुसार होंगे। आवेदक किसी भी प्रक्रिया की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित सूचना विवरणिका वर्ष 2016-17 तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट आइजीयू.एसी.इन पर लाग इन कर सकते हैं।

डॉ. मदनलाल, कुलसचिव।

chat bot
आपका साथी