श्रमिक संगठनों ने दिया एकजुटता का संदेश

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रमिक संगठनों ने कार्यक

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 08:06 PM (IST)
श्रमिक संगठनों ने दिया एकजुटता का संदेश

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रमिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर मई दिवस के शहीदों को याद किया। राव तुलाराम पार्क में आयोजित कार्यक्रम में संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों ने भारी संख्या में भाग लिया और शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के अध्यक्ष मंडल में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक ओर जहां अमेरिका के शिकागो के शहीदों की शहादत को याद किया वहीं वर्तमान संदर्भ में मजबूत संगठन की आवश्यकता पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि 1 मई 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर में काम के आठ घंटे करवाने की मांग को लेकर श्रमिकों की सभा पर पुलिस ने जो बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की थी उससे शिकागो शहर लहुलुहान हो गया था और मजदूरों के हाथों में जो झण्डे थे उनका रंग खून से लाल हो गया था तभी से मजदूरों का झंडा लाल हुआ है। 14 जुलाई 1889 को कार्ल मा‌र्क्स के सहयोद्धा फेडरिक एंगेल्स ने मजदूर प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर दुनिया में 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया था। तभी से पूरी दूनिया के श्रमिक मई दिवस को शोषणहीन समाज बनाने के लिए मनाते आ रहे हैं। परंतु पूंजीपतियों की सरकार पूंजीपतियों के लूट और मुनाफा के लिए श्रमिक विरोधी कानून थोपती आ रही है। हाल में हरियाणा सरकार ने श्रमिक विरोधी कानून थोप दिया है। यूनियन बनाने, आंदोलन करने पर पाबंदी जैसे तुगलकी फरमान लगाए जा रहे हैं। ठेकेदार प्रथा के अंतर्गत काम करने वाले श्रमिकों पर कोई नियम कानून लागू नहीं करने, आठ घंटे की बजाय 12 घंटे काम करने की बात सरकार कह रही है। ऐसी स्थिति में श्रमिक आंदोलन तेज करने के लिए मजबूत संगठन के माध्यम से आंदोलन से ही विरोध संभव है। सभा को बलराम एआइयूटीयूसी, कमल ¨सह प्रधान वन कर्मचारी संघ, चंद्र एसकेएस, लालचंद

चांदना, रामचंद्र ¨सह, राकेश यादव हीरो धारूहेड़ा, रामकुमार, अमित मुआल, गिरवर आईएटीयूएल, प्रो. अनिरूद्ध, ज्ञान¨सह एएसआइ, राजकुमार रिको ऑटो व‌र्क्स यूनियन, करण ¨सह, खेमचंद एटक, कृष्ण कुमार भवन निर्माण यूनियन, रामकुमार, महेंद्र प्रधान असाई,

अमृत लाल, कुलदीप, शेर ¨सह

जेपीए, रामकुमार गुड़गांव एआईयूटीयूसी, सतपाल सहित विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित थे।

एकजुटता का दिया संदेश धारूहेड़ा:

एनएच-8 पर हीरो मोटो कार्प मजदूर यूनियन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूनियन के प्रधान शिव कुमार ने कर्मचारियों को एकजूट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है। एकजुट नहीं होंगे तो हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कार्यक्रम को सेवाराम, शिव कुमार, राजेंद्र ¨सह, सुरेश सिहाग, नरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, कर्ण ¨सह आदि ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी