छात्राओं को मिले रोडवेज के निश्शुल्क बस पास

जागरण संवाददाता,रेवाड़ी: शहर के सेक्टर-तीन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को

By Edited By: Publish:Sat, 05 Sep 2015 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2015 12:59 AM (IST)
छात्राओं को मिले रोडवेज के निश्शुल्क बस पास

जागरण संवाददाता,रेवाड़ी: शहर के सेक्टर-तीन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को रोडवेज प्रशासन की पहल के बाद निश्शुल्क बस पास मुहैया कराए जा रहे हैं। चूंकि रोडवेज की बसों में छात्राएं निश्शुल्क यात्रा कर सकती है इसलिए रोडवेज प्रशासन ने नियमित रूप से बस सेवा मुहैया कराने के लिए सभी छात्राओं के बस पास बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। शहर के कन्या विद्यालय की 130 छात्राएं सेक्टर तीन स्थित विद्यालय भवन में जाती हैं। इनमें अधिकांश छात्राएं आसपास के गांवों तथा शहर के विभिन्न मोहल्लों की रहने वाली है। कक्षा 11 एवं 12 के नए भवन में स्थानांतरित होने के बाद इन छात्राओं के लिए सेक्टर तीन तक पैदल पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया था। ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश पश्चात रोडवेज प्रशासन ने इस छात्राओं को बस सेवा मुहैया कराई है। इन छात्राओं में अधिकांश के पास रोडवेज बस पास सुविधा नहीं होने से रोडवेज प्रबंधन के सामने भी दिक्कत आ रही थी जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को इस बारे में जानकारी देकर रोडवेज ने सभी छात्राओं के बस पास बनवाने प्रारंभ कर दिए हैं। शुक्रवार को रोडवेज की तरफ से बनाकर भेजे गए 73 बस पास छात्राओं को वितरित किए गए हैं। स्कूल में छात्राओं की संख्या लगभग 130 है और शेष छात्राओं के बस पास बनने के बाद उन्हें भी बस की सुविधा अनवरत मिलती रहेगी।

छात्राओं के बस पास निश्शुल्क बनाए जाने का कार्य चल रहा है। सभी शिक्षण संस्थाओं की छात्राएं जो बसों से आती जाती हैं वे स्कूल या कालेज के माध्यम से अपना बस पास बनवा सकती है। ये बस पास रोडवेज के अलावा सोसायटी की भी बसों में मान्य हैं जिससे उन्हें आवागमन में परेशानी नहीं होगी। सेक्टर तीन स्कूल की छात्राओं के भी बस बनवाए जा रहे हैं।

-महिपाल यादव, महाप्रबंधक, रेवाड़ी डिपो।

chat bot
आपका साथी