बारिश ने दी राहत, तापमान यथावत

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : पिछले एक सप्ताह से बारिश का इंतजार कर रहे शहरवासियों पर मंगलवार को कुछ मिन

By Edited By: Publish:Wed, 08 Jul 2015 01:37 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2015 01:37 AM (IST)
बारिश ने दी राहत, तापमान यथावत

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : पिछले एक सप्ताह से बारिश का इंतजार कर रहे शहरवासियों पर मंगलवार को कुछ मिनटों के लिए इंद्रदेव मेहरबान हुए। दोपहर के समय शहर में बारिश हुई जिससे लोगों को कुछ राहत मिली, हालांकि बारिश अधिक नहीं थी इससे उमस का असर अधिक हो सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है।

जिले में पिछले सप्ताह सोमवार को बारिश हुई थी इसके बाद बड़ी संख्या में किसानों ने अपने खेतों में बाजरे की बुवाई कर दी थी। इस बीच बारिश नहीं होने के कारण उनकी ¨चता लगातार बढ़ रही थी कि बारिश ने अधिक इंतजार कराया तो बाजरे की बुवाई उन्हें दोबारा करनी पड़ेगी। बारिश के बाद तेज धूप के असर की वजह से जिले में तापमान भी 39 डिग्री तक पहुंच गया था और सोमवार को अंधड़ के बाद इसमें गिरावट आई थी। इसके बाद रात के समय भी तेज हवाओं के चलने से बारिश नहीं हो सकी। मंगलवार सुबह के समय भी बादल छाए लेकिन कुछ समय बाद फिर से मौसम सामान्य हो गया। तत्पश्चात करीब 1 बजे 10 से 15 मिनट तक बारिश हुई है। हालांकि स्थिति यह थी कि शहर में कहीं तो बारिश अधिक हुई तो कुछ हिस्सों में काफी कम हुई। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है। मौसम में आए इस बदलाव से किसानों को कुछ राहत मिली है।

मौसम में बदलाव के बाद अधिकतम तापमान 35 डिग्री पर ही रहा जबकि सुबह का न्यूनतम तापमान सोमवार के मुकाबले 1 डिग्री गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाया है जिससे सभी स्थानों पर समान वर्षा नहीं हो रही है। हालांकि अभी 9 जुलाई तक बारिश की संभावना बरकरार है और इस अवधि में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।

chat bot
आपका साथी