भिवाडी़ में स्थगित हुआ गुर्जरों का धरना प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी: राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर समुदाय के लोगों को आं

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 07:26 PM (IST)
भिवाडी़ में स्थगित हुआ गुर्जरों का धरना प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी: राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर समुदाय के लोगों को आंदोलनकारी नेताओं एवं सरकार के प्रतिनिधियों के बीच चल रही वार्ता के सफल होने की उम्मीद है। इसी वजह से बृहस्पतिवार को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। अब शुक्रवार को गुर्जर समाज के लोग आगामी रणनीति तय करेंगे।

बुधवार को भिवाडी़ मोड़ स्थित राजकीय स्कूल में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार एवं आंदोलनकारी नेताओं के बीच बातचीत चल रही है। ऐसे में बृहस्पतिवार को इस पर निर्णय होगा। हालांकि बुधवार की देर रात चली वार्ता बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई थी ऐसे में बृहस्पतिवार को भिवाडी़ में धरना प्रदर्शन की उम्मीद थी। इस कारण औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत लोगों के अलावा उद्यमी भी काफी परेशान थे। हालांकि बृहस्पतिवार को आंदोलनकारी नेताओं और सरकार के बीच फिर से वार्ता शुरू होने के बाद यहां के लोगों ने आंदोलन स्थगित कर दिया जिससे लोगों को काफी राहत मिली। अब समाज के लोगों की शुक्रवार को पुन: बैठक होगी जिसमें रणनीति तय की जाएगी।

--

chat bot
आपका साथी