किसानों को किया जल संरक्षण के प्रति जागरूक

जागरण संवाददाता,रेवाड़ी: जिला में चलाए जा रहे राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान के

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 01:08 AM (IST)
किसानों को किया जल संरक्षण के प्रति जागरूक

जागरण संवाददाता,रेवाड़ी: जिला में चलाए जा रहे राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत बावल खंड के गांव बोलनी में कृषि विभाग के तत्वावधान में किसानों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने कहा कि अभियान का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे सिंचाई के लिए फव्वारा एवं टपका विधि का प्रयोग करें। इस पद्धति से पानी की अधिक बचत होती है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सफाई रखने से हम निरोगी रहेंगे तथा दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेंगे। अभियान के तहत ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेंद्र सिंह यादव एवं अन्य पंचायत सदस्यों से सभी को बायोडिग्रेडेबल तथा नॉन बायो डिग्रेडेबल पदाथरें को अलग-अलग इकट्ठा करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। इस अवसर पर किसानों को केंचुआ खाद बनाने की जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी