कार्यशाला में बताई सांस्कृतिक क्षेत्र की विशेषताएं

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद के आह्वान और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 05:58 PM (IST)
कार्यशाला में बताई सांस्कृतिक क्षेत्र की विशेषताएं

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी :

हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद के आह्वान और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) हुसैनपुर रेवाड़ी की ओर से पिछले चार दिनों से चल रहे सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन हुआ। सास्कृतिक केंद्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन जिला शिक्षा अधिकारी संगीता यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। महेंद्रगढ़ के डाइट प्राचार्य धर्मबीर बलडोदिया ने बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे। इतिहास प्राध्यापक और सास्कृतिक केंद्र के प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि लोकल/क्लासिकल/फोक म्यूजिशियन संगीतकारों की कार्यशाला, स्थानीय नाटक की कार्यशाला, कला एवं हस्तकला व हरियाणवी लोक गीत नृत्य और अन्य क्लासिकल डास की एक-एक दिन की कार्यशालाओं का आयोजन कर अध्यापकों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में भारतीय संस्कृति के संरक्षण व इनके विभिन्न पक्षों के शिक्षण में समावेश करने की विभिन्न विधाओं से अवगत कराए गए। मुख्य अतिथि ने छात्र अध्यापकों को नैतिक मूल्यों व संस्कृति के गिरते स्तर को पुर्नस्थापित करने पर बल दिया। लोक गायकी, लोक नाटक व भारतीय क्लासिकल संगीत भारतीय संस्कृति और सभ्यता का आइना होती है। इनके माध्यम से हमें अपनी संस्कृति व नैतिक मूल्यों की जानकारी प्राप्त होती है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोड़ियाकमालपुर के प्राध्यापक सतबीर नाहड़िया को भारतीय कला संस्कृति एवं साहित्य के संरक्षण के लिए व हाल ही में विज्ञान विषय पर आयोजित अब और खिलवाड़ नही पर्यावरण से विषय पर लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डाइट परिवार की ओर से प्राचार्य योगेशचंद्र रंगा ने सम्मानित किया। पेपर आठ व मास मे¨कंग जानकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तुर्कियावास के रवि कुमार यादव ने दी। हरियाणवी लोकगीत, नाटक व संगीत की जानकारी सत्यवीर नाहड़िया, श्रीपति शेखावत व इदू बाला गौड ने दी। डाइट प्राचार्य योगेशचंद्र रंगा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्राचार्य भूढपुर आरके शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक पृथ्वी सिंह, राकेश वत्स विरेन्द्र सिंह, राममेहर सिंह, मनीराम, दिनेश कुमार, सुधीर कुमार एआरए, कर्मवीर, ह्यमाना पीपल के स्टाफ सदस्य, मनोवैज्ञानिक दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी