साइंस क्वीज प्रतियोगिता में यूरो स्कूल विजेता

जासं, रेवाड़ी : यदुवंशी स्कूल में आयोजित हुई अंतर विद्यालय साइंस क्वीज प्रतियोगिता में यूरो इंटरनेशनल

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 05:25 PM (IST)
साइंस क्वीज प्रतियोगिता में यूरो स्कूल विजेता

जासं, रेवाड़ी : यदुवंशी स्कूल में आयोजित हुई अंतर विद्यालय साइंस क्वीज प्रतियोगिता में यूरो इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ईश ढीगरा ने बताया कि प्रतियोगिता में सात से अधिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि स्कूल की टीम में प्रवीण, योगेश, संगीता और नीरज ने सराहनीय प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन सत्यवीर यादव ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए, जिससे उनका ज्ञानवर्धन हो सके। इस अवसर पर प्राध्यापक विपिन यादव व मीनू पारिक सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी