सहकारिता मंत्री ने किया लोगों को जागरुक

फोटो संख्या 33 संवाद सहयोगी, कोसली: खंड नाहड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ख

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 06:54 PM (IST)
सहकारिता मंत्री ने किया लोगों को जागरुक

फोटो संख्या 33

संवाद सहयोगी, कोसली:

खंड नाहड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खंडस्तरीय कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री विक्रम सिंह ठेकेदार ने विद्यार्थियों को एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस मौके पर अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री विक्रम ¨सह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने राजनीति जीवन में हमेशा संघर्ष करते हुए भारत वर्ष को नई दिशा देने का काम किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्र एकता के अनोखे शिल्पकार और किसानों की आत्मा थे। उन्होंने नवीन भारत का निर्माण किया जिसके परिणामस्वरूप उन्हे भारत का लौह पुरूष कहा जाता है। युवा पीढ़ी को देशभक्त पटेल के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला प्रमुख सुरेश देवी ने कहा कि कोसली क्षेत्र में 1 नवंबर को गाव जुडडी से सुबह साढे आठ बजे की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम जितेंद्र कुमार, बीडीपीओ अजित चहल, बीईओ कपिल कुमार पूनिया, बीईईओ जवान सिंह मेहरा, टीडब्लुओ अनिल कुमार, नोडल अधिकारी सुरेश सिंह यादव, प्रेम प्रकाश नाहड, विनोद यादव, बलजीत प्रधान, संजय गोयल, अशोक शहादतनगर, प्राचार्य राजेंद्र ¨सह, नायब तहसीलदार महाबीर सिंह, निरीक्षक बिजेंद्र ¨सह, विनोद कुमार, धर्मपाल, सरपंच रोशन लाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी