एक नजर

विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन संस, कनीना : हाल ही में बाल भवन नारनौल में जिला स्तर की विभिन्न

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 05:10 PM (IST)
एक नजर

विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संस, कनीना : हाल ही में बाल भवन नारनौल में जिला स्तर की विभिन्न प्रतियोगिओं के दौरान आरआरसीएमसी सेकेंडरी स्कूल कनीना की छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंजू ने 'मोनो एक्टिंग' में तीसरा स्थान व जूनियर वर्ग में छवि व नीतू ने रंगोली में सात्वना पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय आगमन पर विद्यालय के चेयरमैन रोशन लाल यादव ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संजय कोबरा व प्रिंसिपल ने भी छात्राओं की इस उपलब्धि पर भूरी-भूरी प्रशसा की।

---

धनौंदा विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजित

संस, कनीना : उपमंडल के गाव धनौदा के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कक्षा 6 के बच्चों की जाच कर उन्हें दवाइया वितरित की। टीम में जाच करने आए डाक्टर हितेश आरोड़ा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जाच कर उनको दवाइया दी जा रही है। जिन बच्चों के स्वास्थ्य में जिस प्रकार की कमी पाई जाएगी उनको सरकारी बड़े अस्पतालों में निशुल्क जाच व आपरेशन की सुविधा दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 50 बच्चों की जाच कर उनके कार्ड बनाए गए। जाच टीम में डाक्टर हितेश के अलावा, डाक्टर उषा, संदीप, व एनएम ममता भी शामिल थी।

chat bot
आपका साथी