बाटम : कंपनियों के पक्ष में उतरे ग्रामीण

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:13 AM (IST)
बाटम : कंपनियों के पक्ष में उतरे ग्रामीण

फोटो संख्या 35 है।

-श्रमिकों की हड़ताल का ग्रामीणों ने किया विरोध

-शनिवार को गांव सुठाना में पंचायत का आयोजन किया गया

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बावल के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनियों में श्रमिकों द्वारा की जा रही हड़ताल के विरोध में शनिवार को गांव सुठाना में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में गांव सुठाना, सुठानी, जलियावास, जलालपुर, चिरहाड़ा, रूध बनीपुर, पातुहेड़ा व आसलवास के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। पंचायत में हड़ताल कर रहे कंपनी कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने भी हिस्सा लिया।

ग्रामीणों ने कहा कि यहां स्थित कंपनियों में आए दिन श्रमिक हड़ताल कर रहे हैं। इससे न केवल क्षेत्र की शांति भंग हो रही है, अपितु कंपनियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यदि ऐसा ही रहा तो कंपनियां यहां से पलायन कर जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण टकराव नहीं, बल्कि शांति बहाल करना चाहते हैं। पंचायत में कंपनी कर्मचारियों ने भी अपना पक्ष रखा। इस अवसर पर ग्रामीणों की 18 सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई। कमेटी हड़ताल को खत्म कराने के लिए सोमवार को टोलब्रूश, मिंडा व पोसको कंपनी के प्रबंधकों से भी बात करेगी। इस अवसर पर रूध के पूर्व सरपंच रामनाथ, सुठाना के पूर्व सरपंच अभय सिंह, सरपंच सुरेश कुमार, वेदप्रकाश, सुंदरलाल, जसवंत सिंह, जगराज, अतर सिंह, महेंद्र सिंह, सुभाष छाबड़ी व धर्मपाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी