स्वास्थ्य मंत्री ने विश्राम गृह का किया उद्घाटन

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 07:02 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री ने विश्राम गृह का किया उद्घाटन

2014-15 के दौरान 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित

जागरण संवाददाता, नारनौल :

स्वास्थ्य मंत्री राव नरेद्र सिंह ने गत दिवस देर साय शहर के रेवाड़ी रोड़ पर 33 लाख रुपये की लागत से बने वन विभाग के विश्राम गृह का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विश्राम गृह में तीन बेडरूम सेट, किचन, स्टोर व अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नई वन नीति पहली नवंबर, 2006 से लागू की गई। इस नीति के तहत वन तथा वृक्षों के अधीन क्षेत्र को 10 प्रतिशत तक बढ़ाने तथा इसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 2020 तक 20 प्रतिशत तक करने की योजना है। प्रत्येक जिले में कम से कम एक औषधीय उद्यान स्थापित किया गया है। अप्रैल, 2014 तक 42 औषधीय उद्यान स्थापित हो चुके है तथा 6 औषधीय उद्यान स्थापित किए जा रहे है। प्रदेश में मार्च, 2005 से अप्रैल, 2014 तक कुल 43 करोड़ 58 लाख 21 हजार पौधे लगाए गए, जबकि वर्ष 2014-15 के दौरान 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा कि चिंकारा तथा मोर प्रजातियों के संरक्षण एवं प्रजनन के लिए 20 करोड़ रुपये की लागत से रेवाड़ी जिले के झाबुआ आरक्षित वन में एक केन्द्र की स्थापना की जा रही है। गिद्धों को विलुप्त होने से बचाने के लिए बीड़ शिकारगाह, पिंजौर में एक गिद्ध प्रजनन एवं संरक्षण केन्द्र की स्थापना की गई। विभाग का वर्ष 2004-05 में बजट 99 करोड़ 25 लाख रुपये था, जो वर्ष 2014-15 में बढ़कर 296 करोड़ 60 लाख रुपये तक पहुच गया है।

इस अवसर उपायुक्त अतुल कुमार, जिला वन अधिकारी सुंदरलाल, एसडीएम कैप्टन मनोज कुमार, रजनीश कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी