पांच वाहनों की भिड़ंत में चार घायल

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 07:43 PM (IST)
पांच वाहनों की भिड़ंत में चार घायल

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: नारनौल रोड पर गांव टींट के निकट सोमवार को पांच वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। राहत की बात यह रही कि पांच वाहनों के टकरा जाने के बाद भी उनमें सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, चार लोग घायल हैं।

नारनौल रोड पर सोमवार की दोपहर कुंड की ओर से एक पिकअप गाड़ी आ रही थी। गांव टींट के निकट अचानक पिकअप चालक ने ब्रेक लगा दिए। अचानक ब्रेक लगने से पिछे आ रही स्कार्पियो गाड़ी पिकअप से टकरा गई तथा दोनों गाड़ियां पुल से नीचे गिर कर पलट गईं। वहां से गुजर रहे एक चालक ने अपने कैंटर को रोक लिया था, पिकअप व स्कार्पियो में फंसे वाहनों को निकालने के लिए वह मदद करने लगा। इसी दौरान नारनौल की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस ने कैंटर को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से कैंटर भी पुल से नीचे पलट गया तथा उसके सामने स्कूटी व मोटर साइकिल पर खड़े दो लोग भी चपेट में आ गए। दुर्घटना के बाद नारनौल रोड पर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद खोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक साथ पांच वाहनों की दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद ट्रामा सेंटर से पांच एंबुलेंस को भी मौके पर भेज दिया गया। गनीमत रही कि स्कार्पियों में सवार पंजाब निवासी मनप्रीत, धर्मबीर सिंह, राजेंद्र व बलबीर को ही चोटें आईं। सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा कर वाहनों को निकलवाया।

chat bot
आपका साथी