पानीपत के इस मॉल में स्‍पा सेंटर के आड़ में गलत काम, एक ऑडियो भी आया सामने

स्‍पा सेंटर की आड़ में गलत काम की सूचना पर पुलिस कई बार रेड कर चुकी है। एक ऐसा ही स्‍पा सेंटर पानीपत में भी जोर पकड़ता जा रहा है। मित्‍तल मॉल में इस स्‍पा सेंटर में पहले भी रेड हुई है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 09:01 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 09:01 AM (IST)
पानीपत के इस मॉल में स्‍पा सेंटर के आड़ में गलत काम,  एक ऑडियो भी आया सामने
पानीपत स्थित मित्‍तल मॉल। यहां हो चुकी स्‍पा सेंटर में रेड।

पानीपत, जेएनएन। बार-बार रेड डलने के बावजूद यहां सुधार नहीं हो रहा। शहर के मित्तल मेगा माल में चल रहे स्पा सेंटरों की आड़ में गलत काम हो रहे हैं।  पुलिस की नाक के नीचे चल रहे इन सेंटरों में 800 से 2500 रुपये तक का रेट लगाया जाता है। 8 से 10 स्पा सेंटरों में 500 रुपये एंट्री फीस रखी गई है। एक आडियो में यह सब रिकार्ड हो गया है। संचालक पुलिस रेड न होने तक की गारंटी लेते हैं। थाना चांदनी बाग के प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर हरविंद्र का कहना है कि फिलहाल मित्तल माल में कोई गलत काम होने बारे सूचना नहीं है। अगर कुछ गलत चल रहा है, तो इसकी जांच कराई जाएगी।

सुनिये, आडियो में क्‍या बात हो रही है

एक व्‍यक्‍ति: मसाज का क्या रेट है?

संचालक : 500 रुपये एंट्री फीस है सर।

एक व्‍यक्‍ति : इसमें कितनी देर मसाज होगी?

संचालक : 45 मिनट मसाज कर आपको रिलेक्स कर देगी।

एक व्‍यक्‍ति: सिर्फ मसाज ही है या और कुछ भी है?

संचालक : सबकुछ है सर, आप कोई टेंशन ना ले। मैडम अंदर अपने आप सबकुछ पूछ लेगी।

एक व्‍यक्‍ति : कुल कितने रुपये तक खर्च आ जाएगा, मेरे पास एक हजार से ज्यादा नहीं है।

संचालक : अरे मैंने बोला सर, आप टेंशन ना लो। एंट्री होने के बाद मैडम रेट अपने आप मैनेज कर लेगी।

एक व्‍यक्‍ति : ओके, मेरे साथ एक साथी और है, उसे भी बुला लाता हूं उसके बाद मसाज कराएंगे।

इतना कहकर व्‍यक्‍ति मसाज पार्लर से बाहर निकल आया।

दो बार हो चुकी है रेड

बता दें कि मित्तल मेगा माल में अब तक दो बार रेड हो चुकी है। अगस्त 2017 में सीजेएम मोहित अग्रवाल ने मित्तल मेगा माल के थाई स्पा हेल्थ केयर, ली थाई सपा हेल्थ केयर, द गोल्डन स्पा, ओसीएन एसपीए और हेल्थ केयर में रेड मारी थी। टीम ने 12 लड़कियों और चार लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। तब पुलिस ने मौके से 5800 रुपये, कंडोम के पैकेट और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया था। वहीं सितंबर 2020 में डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने मित्तल माल में रेड मारी थी। टीम ने 11 युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया था।

chat bot
आपका साथी