केशव एक्सपोर्ट में कामगार की संदिग्ध हालात में मौत

जागरण संवाददाता पानीपत सेक्टर-29 पार्ट-टू स्थित केशव एक्सपोर्ट हाउस में कामगार की संदिग्ध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 11:55 PM (IST)
केशव एक्सपोर्ट में कामगार की संदिग्ध हालात में मौत
केशव एक्सपोर्ट में कामगार की संदिग्ध हालात में मौत

जागरण संवाददाता, पानीपत : सेक्टर-29 पार्ट-टू स्थित केशव एक्सपोर्ट हाउस में कामगार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कामगार का सिर नीचे और टांग ऊपर थी। मुंह से खून बह रहा था। कामगार की मौत हादसे में हुई या फिर हत्या हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। थाना चांदनी बाग के एसआइ दीपक ने जागरण को बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला शहजानपुर के खुडरा गांव का 42 वर्षीय मुन्ना लाल ढाई साल से कृष्णा गार्डन के पास कृष्णा कालोनी में चार बेटों व पत्नी गुड्डी के साथ किराये पर रहता था। दो साल से वह केशव एक्सपोर्ट हाउस में काम करता था। शनिवार सुबह मुन्ना लाल फैक्ट्री में आया और नशे में था। इसके बाद फैक्ट्री से चला गया। रविवार को फैक्ट्री बंद थी। कामगारों ने पहली मंजिल पर खून दिखाई दिया। जाकर देखा तो मुन्ना लाल की शव पड़ा था और मुंह से खून बह रहा था। सिर में चोट लगी थी। दोपहर को सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीन ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मंगलवार को पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराएगी। आशंका है कि मुन्ना लाल फिसल कर नीचे गिरा होगा

एसआइ दीपक ने बताया कि फैक्ट्री में मैट का ढेर लगा है। आशंका है कि मुन्ना लाल ढेर पर चढ़ा हो और फिसल कर नीचे गिरा होगा। सिर में चोट की वजह से मौत हो गई होगी। मौत के असल कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। मृतक का साला व जीजा व स्वजन आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी