दस हजार रुपये न देने पर महिला की हत्या, आरोपी सास गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत: महादेव कालोनी में शनिवार सुबह एक महिला की संदिग्ध हालात में फंदा लगाने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Apr 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 02 Apr 2017 03:00 AM (IST)
दस हजार रुपये न देने पर महिला की हत्या, आरोपी सास गिरफ्तार
दस हजार रुपये न देने पर महिला की हत्या, आरोपी सास गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत: महादेव कालोनी में शनिवार सुबह एक महिला की संदिग्ध हालात में फंदा लगाने से मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज में दस हजार रुपये न देने पर महिला की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया। पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है।

करनाल के कैमला गांव के मजदूरी करने वाले सुरजीत ने बताया कि 15 मार्च, 2015 को उसकी चार संतान में सबसे बड़ी बेटी राखी की शादी महादेव कालोनी के टेलर राजकुमार के साथ हुई थी। शादी के छह महीने के बाद ही उसकी बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इस बारे में कई बार पंचायत कर समझौता कराया गया। आरोप है कि दस दिन पहले राखी की पति राजकुमार, सास सुशीला, जेठानी सीमा व अजित उर्फ हरजीत ने पिटाई कर दस हजार रुपये मायके से लाने की मांग की। इसके बाद दहेज न लाने पर शनिवार सुबह राखी की हत्या कर शव को गार्डर पर चुन्नी से फंदे से लटका दिया। इसकी जानकारी उसके पड़ोसी कैमला निवासी शेर सिंह ने दी। शेर सिंह महादेव कालोनी में अपनी बेटी ऊषा से मिलने आए हुए थे। तभी उसे पता चला कि राखी की मौत हो चुकी है। मामले की जानकारी मिलते ही किला चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतार कर सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। डीएसपी बली सिंह व थाना शहर प्रभारी सुरेश कुमार व एफएसएल की टीम ने मौका मुआयना किया। राखी का दस माह का बेटा शौर्य है। किला चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मृतका के पिता सुरजीत के बयान पर पति राजकुमार, सास सुशीला, जेठानी, सीमा व अजित के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी सुशीला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी