संशोधित : नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पानीपत पुलिस ने शनिवार की देर रात को भालसी गांव के खेत में छापा मारकर नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 10:04 AM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 10:04 AM (IST)
संशोधित : नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
संशोधित : नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत: पुलिस ने शनिवार की देर रात को भालसी गांव के खेत में छापा मारकर नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से अंग्रेजी शराब के 708 अध्धे मिले हैं। इसके अलावा 360 खाली बोतलें और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन मौके से फरार हो गए।

सीआइए-3 के एएसआइ हवा ¨सह ने बताया कि शनिवार की रात वह, हवलदार दलेल, सिपाही दलेल, राकेश, सुरजीत, राजेश, अमित और पीसीआर चालक पर¨वद्र ऊंटला गांव के बस अड्डे के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान भालसी गांव के खेत में बने एक कमरे में नकली शराब तैयार होने की सूचना मिली। उन्होंने छापा मारकर पानीपत के कुटानी रोड स्थित पहलवान चौक निवासी जग¨वद्र उर्फ धर्मेंद्र और छाजपुर कलां निवासी अंकित उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपित अंधेरे में भागने में कामयाब हो गए। मौके से रायल स्टैग मार्का की नकली शराब से भरे 708 अध्धे मिले। इसके अलावा जुबली मार्का व्हिस्की की 360 और सात कट्टे कांच की खाली बोतलें मिलीं। रायल स्टैग के 150 मार्का, जुबली व्हीस्की व कुछ अन्य ब्रांड के रैपर बरामद किए गए हैं। मौके पर आबकारी विभाग के निरीक्षक की टीम को बुलाया गया। टीम ने शराब के सैंपल लिये। एएसआइ हवा ¨सह ने बताया कि रविवार को आरोपित धर्मेंद्र और अंकित को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी