अगले दो दिन तेज हवाओं व बूंदाबांदी की संभावना

जागरण संवाददाता, पानीपत मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में आंशिक बादल और धूल भरी हवाओं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 01:33 AM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 01:33 AM (IST)
अगले दो दिन तेज हवाओं व बूंदाबांदी की संभावना
अगले दो दिन तेज हवाओं व बूंदाबांदी की संभावना

जागरण संवाददाता, पानीपत

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में आंशिक बादल और धूल भरी हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है।

शनिवार को बादलों के कारण तापमान में गिरावट आई। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों में आंशिक बादल और धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं। कृषि विभाग ने किसानों को धान की नर्सरी की बिजाई के लिए खेत तैयार करने और उत्तम किस्म के बीजों को बीजोपचार कर बिजाई शुरू करने की सलाह दी गई है।

chat bot
आपका साथी