मिशन एडमिशन : विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्‍म, सोमवार से शुरू हो सकती है कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया

कालेजों ने दाखिला प्रक्रिया को लेकर तैयारियां की पूरी। कालेजों ने अपनी वेबसाइट पर सीटों से संबंधित डाली जानकारी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 04:19 PM (IST)
मिशन एडमिशन : विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्‍म, सोमवार से शुरू हो सकती है कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया
मिशन एडमिशन : विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्‍म, सोमवार से शुरू हो सकती है कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया

पानीपत, कैथल/जेएनएन : उच्चतर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को प्रमोट करते हुए परिणाम जारी कर दिया है। अब यह विद्यार्थी अगली कक्षा में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए सोमवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकती है। दाखिले को लेकर विद्यार्थियों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। सभी कालेजों की ओर से दाखिला प्रक्रिया को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। जिले में स्थापित सभी कालेजों की ओर से अपनी वेबसाइट पर सीटों से संबंधित जानकारी डाली गई है। जिससे विद्यार्थी संकायों में सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकता है। दाखिला प्रक्रिया शुरू होने को लेकर  रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक डाले जाने का इंतजार है।

जिले में कुल 15 काॅलेज, दो नए बने    

जिले में कुल 15 कॉलेज है। इन सभी काॅलेजों में विभिन्न संकायों में करीब नौ हजार सीटें हैं। इसमें 10 निजी कालेज तो पांच राजकीय कालेज हैं। जिले को इस बार चक्कू-लदाना और राजौंद में दो नए कॉलेज मिले हैं। इन दोनों कालेजों में भी इसी सत्र से कक्षाएं शुरू होंगी। पहले सत्र में इन काॅलेजों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे।

यह है जिले के प्रमुख काॅलेजों में सीटों का ब्योरा

आरकेएसडी कॉलेज

संकाय सीटें

बीए 560

बीकॉम 240

बीएससी नॉन मेडिकल 80

बीएससी मेडिकल 80

बीएससी कंप्यूटर साइंस 40

बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स 60

बीसीए 70

बीबीए 70

आइजी महिला कॉलेज

संकाय सीटें

बीए 400

बीकॉम 180

बीएससी नॉन मेडिकल 160

बीएससी कंप्यूटर साइंस 80

बीएएमसी 40

बीएससी मेडिकल 60

बीसीए 40

राजकीय कॉलेज कैथल

संकाय सीटें

बीकॉम 120

बीसीए 40

बीएससी कंप्यूटर साइंस 40

बीएससी नॉन मेडिकल 80

बीएससी आइटी 40

बीटीएम 40

बीबीए 40

बीजेएमसी 40

एमएससी मैथ 30

एमकॉम 60

राजकीय महिला कन्या कॉलेज चीका

संकाय सीटें

बीए 160

बीएससी नॉन मेडिकल 20

बीएससी मेडिकल 20

बीएससी कंप्यूटर साइंस 20

बीकॉम 80

बीजेएमसी 40

बीटीएम 40

राजकीय कॉलेज चक्कू लदाना

संकाय सीटें

बीए   60

राजकीय कॉलेज राजौंद

संकाय सीटें

बीए   60

जाट कॉलेज

संकाय सीटें

बीए 480

बीकॉम 80

बीएससी नॉन मेडिकल 120

एमए इतिहास 35

 विभाग के निदेशक के आदेशों के तहत सोमवार को दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकती है। शुक्रवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन उस दिन हो नहीं पाई, अब सोमवार दोपहर तक रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक डल सकता है।

- डा. ऋषिपाल बेदी, नोडल अधिकारी, उच्चतर शिक्षा विभाग।

chat bot
आपका साथी