मतदाता को जागरूक करने का नया अंदाज, बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र से एक पंथ दो काज

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से जारी किए गए प्रवेश पत्र से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र में वोट बनवाने के लिए स्लोगन लिखा है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 04 Mar 2019 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 10:01 AM (IST)
मतदाता को जागरूक करने का नया अंदाज, बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र से एक पंथ दो काज
मतदाता को जागरूक करने का नया अंदाज, बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र से एक पंथ दो काज

पानीपत/जींद, जेएनएन। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से लोकतंत्र और बोर्ड परीक्षा के लिए एक विशेष पहल की गई है। परीक्षा के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र में लोगों को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया गया है। इसमें बकायदा स्लोगन लिखकर लोगों को वोट बनवाने के लिए कहा गया है।

हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सात मार्च से शुरू होगी। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पर इस बार अभिभावकों के भी हस्ताक्षर होंगे। प्रवेश पत्र पर मतदान के लिए भी स्लोगन लिखा गया है। इसमें लिखा है कि लोकतंत्र के इम्तिहान की है तैयारी, वोट बनवाना पहली जिम्मेदारी। साथ ही विद्यार्थियों से आह्वान किया गया है कि जो विद्यार्थी 18 साल के हो चुके हैं, वे अपना वोट जरूर बनवाएं। 

बोर्ड की पहल अच्छी
अहिरका के आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक वजीर ढांडा ने बताया कि बोर्ड के जारी किए गए एडमिट कार्ड में शुरू की गई पहल अच्छी हैं। इससे 18 साल के हो चुके विद्यार्थियों को वोट बनवाने और उसके उपयोग के लिए प्रेरणा मिलेगी। इसके साथ ही एडमिट कार्ड पर जब अभिभावक के हस्ताक्षर होंगे, ताकि इससे अहसास होगा कि बच्चों की जिम्मेदारी शिक्षक व अभिभावक दोनों की है। 

chat bot
आपका साथी