रैली से किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

राजकीय कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत चल रहे एनएसएस शिविर का शनिवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:55 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:55 AM (IST)
रैली से किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
रैली से किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

संवाद सहयोगी, इसराना

राजकीय कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत चल रहे एनएसएस शिविर का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने रैली से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। संचालन एनएसएस प्रभारी संदीप मलिक ने किया। शिविर कॉलेज की एनएसएस यूनिट और रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में लगा।

प्राचार्य डॉ. पीयूष कुमार ने कहा कि सावधानी में ही सुरक्षा है। इसलिए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करे। नियमों की अनदेखी कर लोग न केवल खुद, बल्कि दूसरों के लिए भी हादसे का कारण बनते है। उन्होंने कहा कि नियमों के प्रति युवा वर्ग जागरूकता लाने में अहम रोल अदा कर सकता है। ये शिविर भी इसी मुहिम का एक हिस्सा है। स्वयंसेवकों ने पुलिस सहयोग से वाहन चालकों को रोक नियमों का पालन करके ही सड़क पर वाहन चलाने का आह्वान किया। इस मौके पर क्लब प्रभारी पूजा जागलान, सुनील कुमार, डॉ. मुकेश चंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी