बिझौल गांव के तीन मासूमों को इंसाफ दिलाने के लिए पूर्व सीएम से मिले ग्रामीण

संसू थर्मल-मतलौडा बिझौल गांव के तीन बच्चों की कथित हत्या के मामले में ग्रामीणों और सर्व समाज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 08:37 AM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 08:37 AM (IST)
बिझौल गांव के तीन मासूमों को इंसाफ दिलाने के लिए पूर्व सीएम से मिले ग्रामीण
बिझौल गांव के तीन मासूमों को इंसाफ दिलाने के लिए पूर्व सीएम से मिले ग्रामीण

संसू, थर्मल-मतलौडा : बिझौल गांव के तीन बच्चों की कथित हत्या के मामले में ग्रामीणों और सर्व समाज संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा व लाडवा विधायक मेवा सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने आरोपितों को गिरफ्तार कराने, जनसमूह पर दर्ज हुए मुकदमे को रद करने की मांग उठाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में मांग उठाने और पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने की बात कही।

बता दें कि बिझौल गांव के तीन मासूम बच्चों की 23 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। स्वजनों ने पंचायत में फैसला कर धरना देने का प्रयास किया तो पुलिस ने ग्रामीणों पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज कर दिया। तभी से समाज के लोग बिझौल गांव की चौपाल में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे है। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा भी मिले।

chat bot
आपका साथी