गोचरान जमीन से कब्जे छुड़ाने की मांग

गांव ऊझा में गोचरान जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए ग्रामीणों ने गांव में पूर्व सरपंच श्यामलाल की अध्यक्षता में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 07:06 AM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 07:06 AM (IST)
गोचरान जमीन से कब्जे छुड़ाने की मांग
गोचरान जमीन से कब्जे छुड़ाने की मांग

संवाद सहयोगी, सनौली : गांव ऊझा में गोचरान जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए ग्रामीणों ने गांव में पूर्व सरपंच श्यामलाल की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में श्यामलाल पूर्व सरपंच ने बताया कि सीएम विडो समेत उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। पूर्व सरपंच श्याम लाल, राजेंद्र, राजबीर, सुरेश, नरेंद्र, बलवान, कृष्ण, राममेहर, सुखबीर, बलवान, सतबीर ने बताया कि गांव की गोचरान व पंचायती शामलात जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने पिछले कई वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है। कब्जा होने से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। निवर्तमान सरपंच धर्मबीर रावल ने कहा कि गांव ऊझा में गोचरान व शामलात जमीन पर अवैध कब्जे होने की शिकायत पर तहसील की ओर से जल्द ही निशानदेही करवाकर जमीन को कब्जा मुक्त करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी