पाकिस्तान में मंडप से हिंदू युवती के अपहरण से आहत हुए दो युवक, पानीपत में इमाम को पीटा

शौदापुर गांव के इमाम पर कुल्हाड़ी से हमला किया। आरोपित एलएलबी छात्र राहुल और बीकॉम पास रवि एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 10:05 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 10:33 AM (IST)
पाकिस्तान में मंडप से हिंदू युवती के अपहरण से आहत हुए दो युवक, पानीपत में इमाम को पीटा
पाकिस्तान में मंडप से हिंदू युवती के अपहरण से आहत हुए दो युवक, पानीपत में इमाम को पीटा

पानीपत, जेएनएन। पाकिस्‍तान में शादी के मंडप से हिंदू युवती के अपहरण से आहत होकर दो युवकों ने पानीपत में खतरनाक कदम उठाया।  दो युवकों ने शौदापुर गांव की मस्जिद में घुसकर इमाम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इमाम का आरोप है कि दोनों युवकों ने 1200 रुपये लूट लिये। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने आरोपित एलएलबी के छात्र राहुल और बीकॉम पास रवि को काबू कर लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि पाकिस्तान में मंडप से हिंदू युवती के अपहरण का समाचार उन्होंने टीवी पर देखा था। इससे आहत हो इमाम पर हमला कर दिया। उन्होंने लूटपाट नहीं की। मामले की जांच डीएसपी बिजेंद्र सिंह कर रहे हैं।

नूंह जिले के जेवंत गांव के आमिर ने पुलिस को शिकायत दी कि वह दो साल परिवार सहित शौदापुर स्थित मस्जिद में इमाम है। 26 जनवरी को शाम को वह नमाज पढ़ाने के बाद कमरे में बैठा था। इसी दौरान किसी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला तो शौदापुर के राहुल उर्फ खाबू और रवि घुस आए। रवि ने मजार के दरवाजे पर कुल्हाड़ी से वार किया। उसे घसीटा और 1200 रुपये छीन लिये। उसकी पत्नी ने कॉल कर शौदापुर के जुबेर व अन्य छात्रों को बुलाया। दोनों आरोपित कुल्हाड़ी लेकर फरार हो गए। 

असंध नाका चौकी प्रभारी सुभाष ने बताया कि आरोपित 24 वर्षीय राहुल एलएलबी छात्र है। उसका साथी 27 वर्षीय रवि बीकॉम पास है। दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। धार्मिक स्थल पर विवाद की शिकायत नहीं मिली है।  

कई बार हो चुका है विवाद

आरोपित पक्ष का कहना है कि चाट खाते समय झगड़ा हुआ था। मामला लूटपाट का नहीं है। धार्मिक स्थल को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। इस स्थल को एक पक्ष हेमू की समाधि तो दूसरा पक्ष मजार बता रहा है।

chat bot
आपका साथी