पानीपत में 30 मिनट में दो स्‍नेचिंग की वारदात, कांट्रेक्‍टर और शिक्षक की चेन झपटी

पानीपत में 30 मिनट में दो जगह चेन स्‍नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों वारदात मॉडल टाउन और तहसील कैंप में हुई। एक ही गिरोह ने कांट्रेक्टर और शिक्षक की चेन झपटी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:54 PM (IST)
पानीपत में 30 मिनट में दो स्‍नेचिंग की वारदात, कांट्रेक्‍टर और शिक्षक की चेन झपटी
पानीपत में 30 मिनट में दो स्‍नेचिंग की वारदात, कांट्रेक्‍टर और शिक्षक की चेन झपटी

पानीपत, जेएनएन। शहर में चेन स्नेचर फिर सक्रिय हो गए हैं। इस बार तो बदमाशों ने पुरुषों को निशाना बनाया है। पॉश एरिया मॉडल टाउन में कांट्रेक्टर और तहसील कैंप के प्रकाश नगर में शिक्षक के गले से सोने की चेन तोड़कर बाइक पर फरार हो गए। दोनों ही वारदात के बाद बदमाश सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। सोमवार सुबह 30 मिनट के अंदर-अंदर दोनों जगह स्‍नेचिंग हुई। एक ही गिरोह ने ये अपराध किया। हेलमेट पहने बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं। 

वारदात-1 : चौकी से 20 मीटर दूर कांट्रेक्टर की झपट ली चेन 

बिल्डिंग कांट्रेक्टर आठ मरला कॉलोनी के अमित वर्मा ने बताया कि वह रोजाना सुबह की सैर पर निकलते हैं। सोमवार को 6:30 बजे वह अपने दोस्त वेदप्रकाश के साथ मॉडल टाउन चौकी से 20 मीटर दूर पेट्रोल पंप के पास थे। दोनों बातें करते जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक से दो बदमाश आए। पीछे बैठे बदमाश ने उनकी तीन तोने की सोने की चेन झपट ली। उनके देखते ही देखते बदमाश फरार हो गए। इसके बाद मॉडल टाउन चौकी गया और शिकायत दी। पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की और बदमाशों की तस्वीर मिली। तस्वीर में बाइक का नंबर नहीं दिखा।

वारदात- 2 : शिक्षक की चेन झपटी

तहसील कैंप, प्रकाश नगर के नमित बरेजा ने बताया कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं। सात बजे सेक्टर 13-17 से व्यायाम करके पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान तहसील कैंप में गली की तरफ मुड़े तो बाइक सवार एक बदमाश ने आठ ग्राम की सोने की चेन झपट ली। बदमाश बरसत रोड की तरफ भाग गए। उन्होंने शोर मचाया। जब तक आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब तक बदमाश भाग चुके थे। उन्होंने तहसील कैंप चौकी पुलिस के साथ मिलकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की। कैमरे में बदमाश से भागते दिखे हैं। 

पांच महीने पहले भी दिया था वारदात को अंजाम

12 फरवरी को उग्राखड़ी की शिवाक्षी अपनी मां सुमन के साथ सेक्टर 11 में जीसी गुप्ता अस्पताल के पास रेहड़ी से फल खरीद रही थी। इसी दौरान अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने शिवाक्षी की सोने की चेन झपट ली। बदमाश एक बार फिर शहर में झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी