संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवतियों और महिला समेत चार लापता

राजनगर के देवेंद्र ने बताया कि रविवार को उसकी पत्नी सीमा संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कहीं चली गई। किशनपुरा की रमा देवी ने बताया कि उसका पति जोनी बुधवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कहीं चला गया। संजय कॉलोनी की मंजू ने बताया कि उसकी 20 वर्षीया बेटी अमृता सोमवार को बिना बताए घर से कहीं चली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 06:22 AM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 06:22 AM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवतियों और महिला समेत चार लापता
संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवतियों और महिला समेत चार लापता

जागरण संवाददाता, पानीपत : राजनगर के देवेंद्र ने बताया कि रविवार को उसकी पत्नी सीमा संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कहीं चली गई। किशनपुरा की रमा देवी ने बताया कि उसका पति जोनी बुधवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कहीं चला गया। संजय कॉलोनी की मंजू ने बताया कि उसकी 20 वर्षीया बेटी अमृता सोमवार को बिना बताए घर से कहीं चली गई। इमाम साहब मुहल्ला निवासी हमीद ने बताया कि उसकी बेटी नगमा बृहस्पतिवार सुबह घर से कहीं चली गई। उसे शक है कि खटीक बस्ती का राहुल उसकी बेटी नगमा को अपने साथ लेकर गया है। झगड़े के बाद चाचा ने की छेड़खानी, फाड़े कपड़े

जासं, पानीपत: तीन दिन पहले हुए झगड़े की रंजिश के कारण थाना चांदनी बाग की एक कॉलोनी के एक व्यक्ति ने घर जा रही सगी भतीजी से छेड़खानी की। भतीजी ने विरोध किया तो आरोपित ने साथी संग मिलकर उसकी कमीज फाड़ दी। लोगों ने आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन फरार हो गए।

पीड़िता ने बताया कि 4 नवंबर को उसका चाचा परिजनों संग उनके घर आया था। वहां कहासुनी होने पर आरोपित चाचा ने स्वजनों संग उनके साथ मारपीट की। झगड़े में उसका हाथ टूट गया और उसकी मां को भी काफी चोटें आई। बुधवार रात भर अस्पताल में उपचाराधीन मां के पास रहने के बाद वह बृहस्पतिवार सुबह पैदल घर लौट रही थी। उग्राखेड़ी मोड़ पर बाइक सवार चाचा और उसके साथी ने उसे रोक लिया। सड़क पर ही छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसकी कमीज फाड़ दी जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दादी सती मंदिर से दानपात्र चोरी

जागरण संवाददाता, पानीपत: नारा गांव के सरपंच सूरजभान ने बताया कि बुधवार रात को चोरों ने गांव में निर्माणाधीन सती मंदिर में चोरी कर ली। चोर दानपात्र में पड़ी लगभग 30 हजार रुपये की नकदी चुराकर ले गए। मतलौडा थाना पुलिस ने ग्राम सरपंच की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जातिसूचक शब्द कहने पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पानीपत: विराट नगर के मुर्गा सप्लायर अंकुश उर्फ किशन ने बताया कि मंगलवार रात को वह दोस्त दिव्य के साथ मॉडल टाउन में फूड गैराज में बैठा था। तभी किसी रंजिश के चलते मॉडल टाउन के लक्ष्य ने उसे फोन करके गालियां दी। जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकियां दी। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी