दो दिन पहले चुराई बाइक पर 34 किलो दूर चोरी करने पहुंचा

दो दिन पहले बिझौल से चोरी की बाइक पर सुताना वासी चोर 34 किलोमीटर दूर पट्टीकल्याणा स्थित एक घर में चोरी करने जा पहुंचा। वो चोरी कर निकलता इससे पहले ही मकान मालिक की आंख खुली और पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 07:57 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 07:57 AM (IST)
दो दिन पहले चुराई बाइक पर 34 किलो दूर चोरी करने पहुंचा
दो दिन पहले चुराई बाइक पर 34 किलो दूर चोरी करने पहुंचा

जागरण संवाददाता, समालखा :

दो दिन पहले बिझौल से चोरी की बाइक पर सुताना वासी चोर 34 किलोमीटर दूर पट्टीकल्याणा स्थित एक घर में चोरी करने जा पहुंचा। चोरी करके निकलता, इससे पहले ही मकान मालिक की आंख खुली और वह पकड़ा गया। मामला बृहस्पतिवार तड़के तीन बजे के करीब का है।

मकान मालिक सोनू सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात खाना खाकर वह परिवार के साथ घर पर सो गया था। तड़के तीन बजे के करीब ऊपर वाले कमरे से किसी चीज की आवाज आई तो उसकी आंख खुल गई। कमरे में जाकर देखा तो एक युवक अलमारी से सामान चोरी कर रहा था। उसने आवाज लगा कर पकड़ना चाहा तो धक्का देकर वो नीचे कूद गया। शोर मचाने पर जागे परिवार के लोगों ने उसे बाइक पर भागने की कोशिश के दौरान ही पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम मोनू वासी सुताना बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से मेरा एक सैमसंग मोबाइल व पर्स से निकाले 400 रुपये मिले। फिर सूचना थाना पुलिस को दी गई।

शातिर है चोर : जांच अधिकारी एएसआइ प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़ा गया चोर मोनू बेहद शातिर है। उसके खिलाफ मॉडल टाउन व अन्य थाना में चोरी के कई केस दर्ज हैं। महीने भर पहले ही वो जेल से बाहर आया था। दो दिन पहले उसने बिझौल से एक बाइक चोरी की थी। उसी बाइक पर सवार होकर पट्टीकल्याणा स्थित मकान में चोरी करने के लिए पहुंचा। लेकिन पकड़ा गया। उसने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी का पानीपत के सामान्य अस्पताल में कोरोना को लेकर सैंपल कराने के बाद पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को अदालत पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी