21 वार्डो में 97 ट्यूबवेल खराब, विधायक ने दिया दस दिन का अल्टीमेटम

पानीपत शहर के 26 में से 21 वार्डो के 97 ट्यूबवेल खराब हैं। विधायक प्रमोद विज ने इसी उपलब्ध सूची के आधार पर मंगलवार को डीसी कार्यालय में डीसी धर्मेंद्र सिंह के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:08 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:08 AM (IST)
21 वार्डो में 97 ट्यूबवेल खराब, विधायक ने दिया दस दिन का अल्टीमेटम
21 वार्डो में 97 ट्यूबवेल खराब, विधायक ने दिया दस दिन का अल्टीमेटम

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर के 26 में से 21 वार्डो के 97 ट्यूबवेल खराब हैं। पांच वार्डो ने अभी सूची नहीं दी है। विधायक प्रमोद विज ने इसी उपलब्ध सूची के आधार पर मंगलवार को डीसी कार्यालय में डीसी धर्मेंद्र सिंह, नगर निगम के कमिश्नर ओमप्रकाश और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीधे-सीधे दस दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि उन्हें शहर में पानी की समस्या का निदान चाहिए। जो ट्यूबवेल खराब पड़े हैं, उन्हें ठीक किया जाए। जो ट्यूवबेल महज बिजली कनेक्शन के इंतजार में हैं, उन पर जल्द काम हो।

विज ने कहा कि जनता को पेयजल उपलब्ध कराना विभाग के अफसरों की ड्यूटी है। सिस्टम में कुछ चूक रही थी, जिससे पानी की शिकायतें आ रही थी। अब सभी वार्ड की पेयजल की समस्या को लेकर अधिकारियों से 10 दिन के भीतर व्यवस्था को ठीक करने को कहा गया है। समस्याओं के समाधान के लिए जिला उपायुक्त, निगम पार्षद, मेयर व अधिकारियों का एक ग्रुप बनाया जाएगा, ताकि सभी पार्षद वार्ड से संबंधित समस्याओं को ग्रुप में शेयर करें।

इन वार्डों से नहीं मिली सूची

वार्ड 1, 8, 20, 24 और 25।

ये लिस्ट सौंपी

वार्ड कुल ट्यूबवेल, चालू खराब

2 11 7 4

1 26 19 7

4 14 12 2

5 20 11 9

6 8 6 2

7 18 7 11

9 40 33 7

10 26 21 4

11 12 10 2

12 8 3 5

13 8 3 5

14 15 10 5

15 18 10 8

16 13 11 2

17 14 14 0

18 18 13 5

19 12 5 7

21 9 6 3

22 9 7 2

23 15 12 3

26 19 15 4

बिजली कनेक्शन क्यों नहीं

बड़ा सवाल है कि जिन ट्यूबवेलों को महज बिजली कनेक्शन की वजह से चालू नहीं किया गया, उनसे संबंधित विभाग के अफसरों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। लाखों रुपये क्या केवल टेंडर जारी करने के लिए खर्च किए गए। ठेकेदार को पेमेंट देने के लिए ये पैसा खर्च किया गया। क्यों नहीं ट्यूबवेल लगाते ही कनेक्शन पर काम हुआ। वार्ड 25 में आदर्श स्थिति

वार्ड 25 के पार्षद दुष्यंत भट्ट ने बताया कि उनके वार्ड में सभी ट्यूवबेल चालू हालात में हैं। तीन ट्यूबवेल तो आपात काल स्थिति के लिए तैयार हैं। बोर कराए गए हैं।

chat bot
आपका साथी