पार्टी में शामिल नहीं किए जाएंगे गद्दार : ओपी चौटाला

जागरण संवाददाता, समालखा इनेलो नेता एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला सोमवार को समालखा पहुंचे। पा

By Edited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 02:08 AM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 02:08 AM (IST)
पार्टी में शामिल नहीं किए जाएंगे गद्दार : ओपी चौटाला
पार्टी में शामिल नहीं किए जाएंगे गद्दार : ओपी चौटाला

जागरण संवाददाता, समालखा

इनेलो नेता एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला सोमवार को समालखा पहुंचे। पार्टी के शहरी अध्यक्ष लेखराज खंट्टर के कार्यालय पर उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आने वाला समय इनेलो का बताकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान कर जहां जोश भरा, वहीं भाजपा सरकार की नोटबंदी को गलत ठहराया। ओपी चौटाला ने कहा कि जो लोग सत्ता को देखकर पाला बदलते हैं, वो किसी के नहीं होते। हमारे साथ भी कुछ लोगों ने ऐसा ही किया। अब आने वाली सरकार हमारी होगी तो वो माहौल को देखकर फिर पाला बदलने की कोशिश करेंगे लेकिन ऐसे गद्दारों को पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसा कोई बचा भी है तो वो भी पहले ही चला जाए। उन्होंने कहा कि पिछले बारह साल में मैने बहुत कुछ सीखा है। आने वाले समय में हमारी सरकार बनेगी तो बहुत सख्त कानून बनाए जाएंगे और प्रदेश की संपत्ति व जनता को लूटने वाले लोगों को वहां पहुंचाया जाएगा, जहां आजकल मैं हूं। चौटाला ने कहा कि जब भी हमारी सरकार बनी, हमने बदले की भावना से कभी काम नहीं किया लेकिन हमारे साथ ऐसा ही हुआ। इसके बावजूद भी हम घबराने वाले नहीं हैं। हम ताऊ के सपने का ऐसा हरियाणा बनाना चाहते हैं कि पूरी दुनिया में नाम हो। उन्होंने नोटबंदी के जरिये भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के जरिये सरकार ने अंबानी, अडानी जैसे बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया, जबकि किसान, व्यापारी, मजदूर उससे प्रभावित हुआ। पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, मेरी दवाई किसी डाक्टर के पास नहीं है। आप ही मेरा इलाज हो। उन्होंने ये भी कहा कि चिंता करने की बात नहीं है। थोड़ा बहुत काम तो मैं थारा इब भी करा सकूं हूं। इस अवसर पर फूलवती, ब्रह्मपाल रावल, सुभाष शर्मा, गोल्डी खंट्टर, रामपाल चुलकाना, रामभतेरी, ऋषिपाल रावल, रामकुमार सहरावत, सुरेश करहंस, सुभाष कुहाड, देवेंद्र कादियान, धर्मेंद्र पावटी, रमेश अग्रवाल, अजमेर जौरासी, नरेश मनाना, राजेंद्र गोयल, रणधीर देहरा, अजमेर सिंह, हंसराज बठला, राजेश कुहाड, विनोद बाल्मीकि, बिजेंद्र देशवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी