ट्राला लूट का आरोपित ट्रांसपोर्टर व उसका साथी गिरफ्तार, ट्राला बरामद

जागरण संवाददाता पानीपत चालक से मारपीट कर ट्राला लूटने के आरोपित ट्रांसपोर्टर पानीपत क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 08:04 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 08:04 AM (IST)
ट्राला लूट का आरोपित ट्रांसपोर्टर व उसका साथी गिरफ्तार, ट्राला बरामद
ट्राला लूट का आरोपित ट्रांसपोर्टर व उसका साथी गिरफ्तार, ट्राला बरामद

जागरण संवाददाता, पानीपत : चालक से मारपीट कर ट्राला लूटने के आरोपित ट्रांसपोर्टर पानीपत के बिलासपुर गांव के जसवंत और उसके दोस्त देहरा गांव के सोनू को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-थ्री) ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

सीआइए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि ट्राला चालक कारद के संदीप ने ट्रांसपोर्टर जसवंत के रुपये देने थे। इस वजह से जसवंत ने साथियों के साथ मिलकर ट्राला लूट लिया और उत्तर प्रदेश में बेचने के लिए जा रहा था। तभी सूचना मिलने पर जसवंत और उसके साथ सोनू को बलजीत नगर नाका चौकी के पास लूटे गए ट्राले सहित गिरफ्तार किया। जसवंत के अन्य पांच दोस्तों की भी तलाश की जा रही है।

बता दें कि कारद गांव के संदीप कुमार ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को शिकायत दी कि एक युवक के काल करने पर 10 जुलाई की रात को वह यमुनानगर से ट्राले में कोरसेंट लेकर चला। 11 जुलाई की सुबह नौ बजे ट्राले को सेंटमैरी स्कूल के पास खाली करवाने लगा। तभी बीट कार से बिलासपुर का जसवंत, देहरा गांव का सोनू, सुमित, अमित और एक अन्य युवक आ गए। आरोपितों ने मारपीट कर उसका कार से अपहरण कर लिया। जसवंत ट्राला लेकर नहर की तरफ चला गया। उसका साढू व जानकार मौके पर पहुंचे तो आरोपितों ने उसे नहर पर छोड़ दिया। आरोपित कार से वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सीआइए-थ्री आरोपितों का पीछा कर रही थी। आरोपितों ने सिवाह के पास ट्राले का जीपीएस तोड़ दिया। ताकि पुलिस को लोकेशन का पता नहीं चल पाए। सीआइए ने पीछा कर बलजीत नाका चौकी के पास से ट्राला पकड़ लिया। ट्राले में सवार जसवंत और सोनू को भी गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी