ट्रक से कार की जबरदस्‍त टक्‍कर, इंजन निकल दूर गिरा, तीन शवों को जेसीबी से निकाला

जीटी रोड पर सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। शवों को निकालने के लिए जेसीबी को बुलाना पड़ा। तीनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 11:14 AM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 07:06 PM (IST)
ट्रक से कार की जबरदस्‍त टक्‍कर, इंजन निकल दूर गिरा, तीन शवों को जेसीबी से निकाला
ट्रक से कार की जबरदस्‍त टक्‍कर, इंजन निकल दूर गिरा, तीन शवों को जेसीबी से निकाला

पानीपत/करनाल, जेएनएन। जीटी रोड पर गांव उचानी के पास दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों पंजाब के अटारी बार्डर के पास के गांव के बताए जा रहे है। तीनों कार में सवार होकर दिल्ली से अपने घर आ रहे थे। 

पंजाब के जिला नंवाशहर के गांव अटारी पवन ने बताया कि उसकी बहन राजन पिछले कई वर्षो से स्थाई तौर पर इटली में रह रही हैैं। फिलहाल वह घर आई हुई थी और अल सुबह उसकी फ्लाइट थी। उसे छोडऩे के लिए उसका करीब 40 वर्षीय चाचा मंजीत दो दिन पहले दिल्ली में एयरपोर्ट पर छोडऩे के लिए घर से निकला था। वह पहले अपनी ससुराल जालंधर बाइपास लुधियाना रूका, जहां उसने अपने साले करीब 35 वर्षीय बलदेव सिंह को भी साथ ले लिया। उन्होंने लुधियाना से ही हरजोत सिंह की कार दिल्ली के लिए हायर की और सभी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

एयरपोर्ट से आते वक्‍त हुआ हादसा
राजन को छोडऩे के बाद वे वापस जाते हुए उचानी गांव के पास पहुंचे तो अचानक ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से होते हुए दूसरी ओर सामने से आ रहे एक ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि 25 वर्षीय हरजोत व मंजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके शव भी करीब दो घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद निकाले जा सके। वहीं बलदेव ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। पुलिस ने नवांशहर पुलिस को सूचना दी और परिजन यहां पहुंचे तो पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपे।

मंजीत लाइनमैन था तो बलदेव रह रहा था इंग्लैंड
अटारी गांव के सरपंच सिंगारा सिंह ने बताया कि मंजीत बिजली बोर्ड में लाईनमैन था। उसका एक बेटा व एक बेटी है, जो इटली में ही रहती है। बलदेव सिंह कईं वर्षों से अस्थाई तौर पर ईंग्लैंड रहा था। वह आता-जाता रहता था और उसका भी एक बेटा है।

नींद की झपकी ने ली जान
हालांकि देर रात तक भी हादसे के वास्तविक कारण का पता नहीं चल सका, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को नींद की झपकी आई है। इसके चलते कार की स्पीड तेज हुई तो अनियंत्रित भी हो गई। थाना सदर प्रभारी बलजीत सिंह का कहना है कि अभी हादसे की जांच की जा रही है। ट्रक चालक ने उन्हें बताया कि कार सामने से ट्रक के नीचे घुसी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी