सर्दी की दस्तक के साथ ही चोर गिरोह सक्रिय, पानीपत में हर रोज कर रहे चोरी की वारदात

सर्दी की शुरुआत होते ही पानीपत में चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। पानीपत में हर रोज चोरी की वारदात हो रही हैं। सीसीटीवी में रिर्काडिंग के बावजूद चोर पुलिस की पहुंच से दूर हैं। 10 दिन में 15 चोरी की वारदात हुई हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 09:38 AM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 09:38 AM (IST)
सर्दी की दस्तक के साथ ही चोर गिरोह सक्रिय, पानीपत में हर रोज कर रहे चोरी की वारदात
पानीपत में हर रोज चोरी की वारदात।

पानीपत, जागरण संवाददाता। सर्दी की दस्तक के साथ ही पानीपत शहर में चोरी की वारदात बढ़ रही हैं। चोर दिन में रेकी करते हैं और रात को घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों, एकेडमी और कार्यालयों में चोरी की वारदात कर देते हैं। कई चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरों में भी रिकार्ड हो चुकी हैं। पुलिस गश्त करने का दावा कर रही हैं, लेकिन बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस चोरों की तस्वीर लेकर तलाश में इधर-उधर दबिश दे रही है, लेकिन नतीजा शून्य है। बढ़ती चोरी की वारदातों सो शहरवासी परेशान हैं। वहीं, पुलिस उत्‍तर प्रदेश के गिरोह की भी कुंडली खंगाल रही है। 

10 दिन में चोरी की 15 वारदात

शहर में 10 दिन में चोरी की 15 वारदात हो चुकी हैं। चोर शहर की पास कालोनियों माडल टाउन, शांति नगर से लेकर बाहरी कालोनियों में चोरी कर रहे हैं। ज्यादातर सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। पुलिस उन अपराधियों का रिकार्ड खंगाल रही है जो पहले चोरी की वारदातों में जेल जा चुके हैं। अब जेल से जमानत पर बाहर हैं।

ये हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं

-बिल्लू कालोनी की रचना के घर से 2.20 लाख रुपये चोरी कर लिए गए।

-धूप सिंह नगर के के इमान अली के घर से 30 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए।

-रमेश नगर के खुशाल के मकान से 20 हजार रुपये, सोने की एक अंगूठी और एक घड़ी चुरा ली गई।

-नागपाल कालोनी के विजय कुमार के घर से सात हजार रुपये और जेवर चोरी कर लिए गए।

-कुटानी रोड जगदीश नगर के तेजपाल के मकान से दस हजार रुपये चुरा लिए गए।

-खन्ना रोड पर श्री बालाजी इंटरप्राइजिज के कार्यालय से साढ़े चार लाख रुपये चुरा लिए गए।

- विजय नगर की कमलेश के घर से 50 हजार रुपये और सोने के जेवर चुरा लिए गए।

-जगदीश नगर के दिवाकर के मकान से दो लाख रुपये और जेवर चोरी कर लिए।

chat bot
आपका साथी