ग्रांट राशि वितरण को लेकर बीडीपीओ के विरोध में उतरे ब्लॉक समिति चेयरपर्सन व सदस्य

बाबैन ब्लॉक समिति के सदस्यों ने ग्रांट राशि वितरण को लेकर बीडीपीओ बाबैन की तानाशाही कार्यशैली का आरेाप लगाकर कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन नीलम शर्मा व सदस्य ऋषिपाल बुहावा शीलू कुमारी निर्मला देवी मोहित शर्मा जिले सिंह सुरेंद्र कुमार व रीटा रानी ने ग्रांट वितरण को लेकर बीडीपीओ राजन सिगला पर आरोप लगाते हुए कहा कि ब्लॉक समिति सदस्य जरूरतमंद क्षेत्र में ग्रांट राशि को लगाना चाहते हैं लेकिन बीडीपीओ राजन सिगला अपनी तानाशाही चलाते हुए इस ग्रांट सभी 12 सदस्यों में बराबर बांटने पर अडे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 09:49 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 06:47 AM (IST)
ग्रांट राशि वितरण को लेकर बीडीपीओ के विरोध में उतरे ब्लॉक समिति चेयरपर्सन व सदस्य
ग्रांट राशि वितरण को लेकर बीडीपीओ के विरोध में उतरे ब्लॉक समिति चेयरपर्सन व सदस्य

संवाद सूत्र, बाबैन: बाबैन ब्लॉक समिति के सदस्यों ने ग्रांट राशि वितरण को लेकर बीडीपीओ बाबैन की तानाशाही कार्यशैली का आरेाप लगाकर कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन नीलम शर्मा व सदस्य ऋषिपाल बुहावा, शीलू कुमारी, निर्मला देवी, मोहित शर्मा, जिले सिंह, सुरेंद्र कुमार व रीटा रानी ने ग्रांट वितरण को लेकर बीडीपीओ राजन सिगला पर आरोप लगाते हुए कहा कि ब्लॉक समिति सदस्य जरूरतमंद क्षेत्र में ग्रांट राशि को लगाना चाहते हैं, लेकिन बीडीपीओ राजन सिगला अपनी तानाशाही चलाते हुए इस ग्रांट सभी 12 सदस्यों में बराबर बांटने पर अडे हुए हैं। जिससे लेकर ब्लॉक समिति के चेयरपर्सन सहित 8 सदस्यों में बीडीपीओ के खिलाफ रोष पनपा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पहले ग्रांट राशि चेयरमैन के द्वारा अपने हिसाब से दी गई थी, लेकिन अब बीडीपीओ ग्रांट राशि वितरण को लेकर चेयरपर्सन नीलम शर्मा पर बराबर बांटने का दबाव बना रहे हैं। ब्लॉक समिति सदस्यों का कहना है कि अगर बीडीपीओ ने उनके अनुसार ग्रांट वितरण नहीं किया तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे। क्या कहते हैं बीडीपीओ :- बीडीपीओ राजन सिगला का कहना है कि उनका किसी भी सदस्य से कोई विरोध नहीं है और उनका उद्देश्य सभी वार्डो का सामान रूप से विकास करवाना है और जो ग्रांट राशि आई हुई है वो उसका वितरण सभी सदस्यों में ही करवाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि चेयरपर्सन नीलम शर्मा व उसके समर्थकों के आरोप निराधार है और उन पर किसी को कोई दबाव नहीं है। पहली ग्रांट कैसे और कब बांटी गई, इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। वे उस समय बाबैन में कार्यरत नहीं थे।

chat bot
आपका साथी