सुबूत लेकर किला थाने के 40 चक्कर काटे, नहीं हुई सुनवाई, ढाई माह बाद डीएसपी से शिकायत पर दर्ज हुआ केस

वधावाराम कॉलोनी स्थित दुकान से करीब ढाई माह पहले दो लैपटॉप सहित पांच लाख के सामान चोरी हो गए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए दो चोरों की पहचान भी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 07:54 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:54 AM (IST)
सुबूत लेकर किला थाने के 40 चक्कर काटे, नहीं हुई सुनवाई, ढाई माह बाद डीएसपी से शिकायत पर दर्ज हुआ केस
सुबूत लेकर किला थाने के 40 चक्कर काटे, नहीं हुई सुनवाई, ढाई माह बाद डीएसपी से शिकायत पर दर्ज हुआ केस

जागरण संवाददाता, पानीपत : वधावाराम कॉलोनी स्थित दुकान से करीब ढाई माह पहले दो लैपटॉप सहित पांच लाख के सामान चोरी हो गए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए दो चोरों की पहचान भी हो गई। पीड़ित इन सुबूतों के साथ किला थाने पहुंचा लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उसका कहना है कि इन सुबूत को लेकर वह करीब 40 बार थाने का काट चुका है लेकिन पुलिस की कान पर जूं तक नहीं रेंगी। हारकर उसने डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स को शिकायत दी। तब जाकर किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।

शिकायतकर्ता वधावाराम कॉलोनी के रवि की इसी कॉलोनी की मेन मार्केट में डीजे की दुकान है। 20 जनवरी को रात करीब 11 बजे दुकान के शटर का ताला तोड़कर दो बेस, स्पीकर, दो लैपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। पड़ोसी सुभाष की दुकान के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि वधावराम कॉलोनी के आशीष और कमल ने उसकी दुकान में चोरी की है। दोनों आरोपितों की वह तस्वीर लेकर वह किला थाने में करीब 40 बार गया, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। आरोपित उसे धमकाते भी दे रहे। उसने मंगलवार को डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार को आरोपितों की तस्वीर शिकायत सहित दी। इसके बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस बारे में किला थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद ही कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी