दांत अनमोल हैं, इनका रखें ख्याल : डॉ. अंजलि

अपने दांतों व मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिए मुंह की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। रोज दो बार ब्रश करें। भोजन के बाद कुल्ला करके मुंह को साफ करें। बच्चों को टूथ पेस्ट मटर के दाने जितनी मात्रा में ही प्रयोग करें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:25 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 10:25 AM (IST)
दांत अनमोल हैं, इनका रखें ख्याल : डॉ. अंजलि
दांत अनमोल हैं, इनका रखें ख्याल : डॉ. अंजलि

जागरण संवाददाता, समालखा : गांव चुलकाना स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाज सेवा समिति अस्पताल की तरफ से डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें दंत चिकित्सक डॉ. अंजलि शर्मा व शिखा ने करीब 400 बच्चों के दांतों की जांच की। दांतों से संबंधित बीमारियों की जानकारी दी। बच्चों को टूथब्रश और मंजन वितरित किए गए।

डॉ. अंजलि शर्मा ने कहा कि दांत अनमोल हैं। इसलिए हमें अपने दांतों का पूरा ध्यान रखना चाहिए। अपने दांतों व मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिए मुंह की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। रोज दो बार ब्रश करें। भोजन के बाद कुल्ला करके मुंह को साफ करें। बच्चों को टूथ पेस्ट मटर के दाने जितनी मात्रा में ही प्रयोग करें। डॉ. ने बताया कि जब आप के मसूड़े फूल गए हैं या उनमें खून निकलता हो तो ऐसा संक्रमण के कारण हो सकता है। ऐसा होने पर डॉक्टर से चेकअप जरूर कराएं। चेकअप के दौरान अधिकतर बच्चों के दांतों में कीड़ा लगा मिला।

इस मौके पर प्रिसिपल राजबीर छौक्कर, सुरेंद्र, नवीन, अशोक, धर्मवीर, सुनील, ओमप्रकाश, जोगिदर, यशपाल, कुसुम व रेखा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी