समाज सेवी ने स्कूल में भेंट की पाठ्य सामग्री

वार्ड 10 स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला रानी महल में समाजसेवी कपिल गोयल ने जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए कापी पेंसिल पाठ्य सहायक सामग्री व रंगीन चाक भेंट की। शिक्षक बोधराज ने कपिल गोयल का पगड़ी पहनाकर स्वागत कर आभार जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 09:09 PM (IST)
समाज सेवी ने स्कूल में भेंट की पाठ्य सामग्री
समाज सेवी ने स्कूल में भेंट की पाठ्य सामग्री

पानीपत-(विज्ञप्ति) : शहर के वार्ड 10 स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला रानी महल में समाजसेवी कपिल गोयल ने जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए कापी, पेंसिल, पाठ्य सहायक सामग्री व रंगीन चाक भेंट की। शिक्षक बोधराज ने कपिल गोयल का पगड़ी पहनाकर स्वागत कर आभार जताया। समाज सेवी कपिल गोयल ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई भाव नहीं है। वे हमेशा ही स्कूल और विद्यार्थियों की किसी भी प्रकार की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, ताकि ये देश का भविष्य किसी भी प्रकार से पढ़ाई में पीछे न रहे। शिक्षक बोधराज ने बताया कि स्कूल के लिए पाठ्य सहायक सामग्री व विद्यार्थियों के लिए स्टेशनरी की आवश्यकता थी। उन्होंने समाजसेवी गंगा गुप्ता को अवगत कराया। जिन्होंने कपिल गोयल के सहयोग से विद्यार्थियों के हित के लिए लगभग 60 बच्चों के लिए सहयोग करवाया। इस मौके पर गंगा गुप्ता, एडवोकेट संदीप जिदल, हरिओम गोयल, अनुराग बिदल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी