स्कूल की मामूली कहासुनी झगड़े में बदली, श्रमिक की टांग तोड़ी

स्कूल में शुरू हुई मामूली कहासुनी झगड़े में बदल गई। बाबरपुर मंडी के पास ओवरब्रिज के नीचे लगभग 20 युवकों ने श्रमिक कमल की टांग तोड़ दी। घायल का पीजीआइ रोहतक में इलाज चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:34 PM (IST)
स्कूल की मामूली कहासुनी झगड़े में बदली, श्रमिक की टांग तोड़ी
स्कूल की मामूली कहासुनी झगड़े में बदली, श्रमिक की टांग तोड़ी

जागरण संवाददाता, पानीपत : स्कूल में शुरू हुई मामूली कहासुनी झगड़े में बदल गई। बाबरपुर मंडी के पास ओवरब्रिज के नीचे लगभग 20 युवकों ने श्रमिक कमल की टांग तोड़ दी। घायल का पीजीआइ रोहतक में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

निजामपुर के सूरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी गली में बबलू नाम का युवक रहता है। बबलू का राजकीय स्कूल बाबरपुर मंडी में 21 फरवरी को स्कूल के ही कुछ छात्रों के साथ झगड़ा हो गया था। उन्होंने बबलू की पिटाई कर दी तो बबलू ने कमल और कुछ दोस्तों को बुला लिया। बबलू ने सचिन, सागर और कुछ अन्य युवकों को समझाया, तो उन्होंने माफी मांग कर समझौता कर लिया। 24 फरवरी की दोपहर सवा एक बजे कमल बाइक पर उसके और सागर के साथ घर लंच करने जा रहा था। तभी विक्की, सचिन, केडी और सागर ने उनके आगे अपनी बाइक अड़ा दी। आरोपितों ने बहसबाजी करते हुए फोन मिलाकर अपने 15-20 साथी बुला लिए। पांच-छह बाइकों पर लाठी-डंडों से लैस होकर आए बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। आरोपितों ने कमल के घुटने पर लाठियां मारकर उसकी टांग तोड़ दी। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पिता ने बचाने की कोशिश की, उन्हें भी पीटा

कमल के पिता आटो रिक्शा चलाते हैं। ओवरब्रिज के नीचे झगड़ा होते देख उन्होंने आटो रोका तो बदमाश बेटे को पीटते दिखाई दिए। उन्होंने हाथ जोड़कर बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपितों ने उनके ऊपर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। फिर राहगीरों ने किसी तरह कमल को छुड़वा कर अस्पताल पहुंचाया।

chat bot
आपका साथी