तंबाकू व गुटखा कैंसर के मुख्य कारण

जागरण संवाददाता, समालखा : चुलकाना रोड स्थित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में कैंसर विषय पर

By Edited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:42 AM (IST)
तंबाकू व गुटखा कैंसर के मुख्य कारण
तंबाकू व गुटखा कैंसर के मुख्य कारण
जागरण संवाददाता, समालखा : चुलकाना रोड स्थित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में कैंसर विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्लोबल कैंसर कंसर्न इंडिया की ओर से पहुंचे चेयरमैन राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को उक्त बीमारी के बारे में विस्तार से बतलाया। वहीं बच्चों ने भी सवाल जवाब किए। राजेश कुमार ने बताया कि संस्था का उद्देश्य शिक्षण संस्थानों में जाकर कैंसर बारे जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी दो प्रकार की होती है। पहला विवाइन कैंसर और दूसरा मेलिगनेंट कैंसर। इनमें मेलिगनेंट दूसरे अंगों को भी विकृत कर देता है और ऑपरेशन के बाद भी पुन: वृद्धि कर जाता है। उन्होंने बताया कि कैंसर का मुख्य कारण, तंबाकू, गुटखा और जंक फूड है। हमें इनसे दूर रहना चाहिए। ¨प्रसिपल सपना गुप्ता ने तुलसी का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।
chat bot
आपका साथी