मेहनत का फल जरूर मिलता है : प्रदीप मलिक

यूपीएससी 2019 के टॉपर प्रदीप मलिक शुक्रवार को जिले के गांव बुड़शाम में अपनी बुआ के घर पहुंचे। गांव के लोगों ने उनका फूलमाला पहना जोरदार स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 08:53 AM (IST)
मेहनत का फल जरूर मिलता है : प्रदीप मलिक
मेहनत का फल जरूर मिलता है : प्रदीप मलिक

जागरण संवाददाता, समालखा : यूपीएससी 2019 के टॉपर प्रदीप मलिक शुक्रवार को जिले के गांव बुड़शाम में अपनी बुआ के घर पहुंचे। गांव के लोगों ने उनका फूलमाला पहना जोरदार स्वागत किया।

प्रदीप मलिक ने इस अवसर पर कहा कि मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है। यह भी महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार लगातार मेहनत करता रहे और ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित रखें। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा परीक्षाओं में बहुत अनिश्चितता है। यदि आप अपने प्रयासों में निरंतर और सुसंगत हैं, तो आप बहुत अच्छा कर पाएंगे।

उन्होंने युवाओं को अच्छी और उच्चतम शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि नशा जैसी बुराई से दूर रहकर जीवन में पहले लक्ष्य बनाएं। फिर उस लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। मंजिल जरूर मिलेगी। वहीं महिला सरपंच के पति राजकुमार उर्फ चंदू ने कहा कि प्रदीप सिंह ने यूपीएससी में देश में टॉप करके प्रदेश का मान बढ़ाया है। वो प्रदेश नहीं, बल्कि देश भर के युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। इस मौके पर राजकुमार उर्फ चंदू, रणबीर गुलिया, शैलेंद्र कौशिक, जवाहर गुलिया, जसबीर फौजी, कृष्ण पहलवान, बिदा गुलिया, रामू गुलिया, कृष्ण लोहचब, संजीव गुलिया, संदीप, बल्ला, रणबीर, नन्हा डीपी, सुरेंद्र, एडवोकेट राजू, सोमबीर, सुशील गुलिया, रविदर बिरवाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी