तीन करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-उद्घाटन

पानीपत ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 14 के सेक्टर 25 और 29 के एरिया में तीन करोड़ के करीब के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया। विधायक महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा पहुंचे। वार्ड नंबर 14 के सेक्टर 25 व 29 में गलियां कच्ची पड़ी थीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 08:41 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 08:41 AM (IST)
तीन करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-उद्घाटन
तीन करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-उद्घाटन

जागरण संवाददाता, पानीपत : पानीपत ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 14 के सेक्टर 25 और 29 के एरिया में तीन करोड़ के करीब के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया। विधायक महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा पहुंचे। वार्ड नंबर 14 के सेक्टर 25 व 29 में गलियां कच्ची पड़ी थीं। समस्या की शिकायत कई बार लोगों ने पार्षद शकुंतला गर्ग को कर चुके थे। अब जाकर टेंडर लगा है। इस अवसर पर मेयर अवनीत कौर, मुकेश रेवड़ी, पार्षद शिवकुमार, भीम राणा, निर्यातक रमन छाबड़ा मौजूद रहे। भाकियू ने किया विरोध

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 25 में कृष्णा ग्रीन पार्क से रिसालू रोड तक बनी गलियों का उद्घाटन करने पहुंचे ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा और मेयर अवनीत कौर का विरोध किया। काले झंडे दिखाए। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि प्रोटोकोल को तोड़ते हुए विधायक के भाई हरपाल ढांडा उद्घाटन करने आए हैं। इस अवसर पर जिला उप प्रधान राम सिंह कुंडू, जिला सचिव राजू मलिक, जिला कोषाध्यक्ष रामबीर रूहल, देवेंद्र जाटल, आइटी सेल के संयोजक मोहित रूहल, एडवोकेट संदीप सिगरोहा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी